सहरसा में आज से “स्टॉप डायरिया कैंपेन” की शुरुआत की गई है। यह अभियान भारत सरकार के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत दस्त से होने वाली शिशु मृत्यु दर को शून्य तक लाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ समाज कल्याण, शिक्षा, ग्रामीण विकास, नगर एवं आवास विभाग और लोक अभियंत्रण विभाग की भी सहभागिता है।

इस अवसर पर जिलाधिकारी दीपेश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को रवाना किया। जिलाधिकारी ने बताया कि दो महीने तक चलने वाले इस अभियान में जिले के 4 लाख 6 हजार 289 लोगों तक ORS घोल और जिंक टैबलेट पहुँचाने का लक्ष्य है। इसके लिए जिले में 191 जिंक काउंटर बनाए गए हैं। घर-घर जाकर लोगों को ORS और जिंक की उपयोगिता के बारे में जागरूक किया जाएगा।
अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

