पटना में सीएम नीतीश के कारकेड पर पथराव किया गया है। गनीमत ये रही के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार काफिले में शामिल नहीं थे। बताया जाता है कि सीएम नीतीश कुमार को सोमवार को गया जाना है और उनका कारकेड गया से पटना लौट रहा था।

पटना में रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कारकेड पर पथराव किया गया। गनीमत ये रही कि काफिले में सीएम नीतीश कुमार मौजूद नहीं थे। पटना के गौरीचक थाना इलाके के सोहरी गांव के पास सीएम के कारकेड पर पथराव किया गया है। सीएम नीतीश सोमवार को हेलीकाप्टर से गया जाएंगे, इसलिए उनका कारकेड ले जाया जा रहा था। इसमें एक कार के शीशे टूट गए हैं। लोग एक युवक की हत्या से आक्रोशित थे। बताया जाता है कि कारकेड में सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मी ही मौजूद थे। 

इधर, घटना के बाद कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने भीड़ को लाठियां चटका कर खदेड़ डाला। घटना के बाद गौरीचक थानाध्यक्ष से लेकर एसएसपी डा. मानवजीत सिंह ढिल्लों तक ने फोन उठाना बंद कर दिया।

करीब एक घंटे से जाम थी सड़क

बताते चलें कि गौरीचक थानांतर्गत सोहगी मोड़ निवासी साधु लाल का बेटा 22 वर्षीय सन्नी कुमार सात अगस्त से लापता था। शनिवार को बेउर थाना क्षेत्र के बेतौरा गांव के एक पइन से उसका शव बरामद किया गया। स्वजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं। 10 अगस्त को ही स्वजनों ने थाने में प्राथमिकी कराई थी, लेकिन पुलिस ने जांच नहीं की। इसको लेकर रविवार दोपहर स्थानीय लोगों ने आगजनी कर वाहनों का आवागमन बाधित कर दिया। करीब एक घंटे से सड़क जाम था, लेकिन तभी सीएम का कारकेड वहां पहुंच गया और आगे निकलने की कोशिश करने लगा। चार-पांच वाहन भीड़ को चीरते हुए निकल गए। इससे गुस्साए लोगों ने पथराव शुरू कर दिया, जिसके बाद स्थानीय पुलिस मौके से चली गई। जैमर वाहन और उसके पीछे रही सफारी गाड़ी वहीं रुक गई। भीड़ में शामिल असामाजिक तत्वों ने लाठी-डंडे से दोनों वाहनों के शीशे तोड़ डाले।

एक किलोमीटर पीछे चली गई पुलिस

पटना-गया मुख्य मार्ग में सीएम के काफिले पर हमला होते ही स्कार्ट गाड़ी तेजी से आगे निकल गई। वहां मौजूद गौरीचक थाने की पुलिस भी एक किलोमीटर पीछे चली गई। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें ताे पथराव में कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। कुछ लोगों ने घटना का मोबाइल से वीडियो बना लिया। पुलिस उन वीडियो को देखकर आरोपितों की पहचान करने में जुटी है। लगभग एक दर्जन लोगों को हिरासत में लेने की जानकारी मिल रही है। हालांकि, अब तक पटना पुलिस ने हमले के बाबत आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *