• देशव्यापी ‘युवा हल्ला बोल’ आंदोलन के प्रणेता अनुपम को किया जाएगा ‘बिहार सामाजिक योद्धा’ के रूप में सम्मानित

बिहार के सहरसा में पत्रकार अधिवक्ता आरटीआई एवं सामाजिक कार्यकर्ता संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में राज्यस्तरीय चिंतन शिविर – सह- सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है स्थानिय जिला परिषद् के रेनवो रिसोर्ट प्रांगण में कोशी क्षेत्र में होने वाला यह अपने तरह का प्रथम पहल है। कार्यक्रम में क्षेत्र के तमाम बुद्धिजीवी, पत्रकार, अधिवक्ता और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल होंगे। आगामी 6 मार्च को होने वाले इस कार्यक्रम का उद्घाटन देशव्यापी युवा आंदोलन ‘युवा हल्ला बोल’ के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुपम करेंगे। आपको विदित हो कि ‘पढ़ाई कमाई दवाई’ के मुद्दे पर आंदोलन चलाने वाले लोकप्रिय युवा नेता अनुपम बिहार के कोशी क्षेत्र से ही आते हैं। लंबे समय से अनुपम के नेतृत्व में देश के एक बेहतर भविष्य के लिए बदलाव का संघर्ष चल रहा है। बेरोजगारी जैसे गंभीर मुद्दे को राष्ट्रीय बहस का हिस्सा बनाने में अनुपम की अहम भूमिका रही है और देशभर में घूम कर नए भारत के लिए एक आदर्शवादी ऊर्जावान विकल्प तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं।

‘भ्रष्टाचार मुक्त कोशी’ के लक्ष्य को लेकर लंबे समय से संघर्ष कर रहे वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता और उक्त कार्यक्रम के आयोजक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम में दो सत्र होंगे। पहले सत्र में भ्रष्टाचार मुक्त बिहार के निर्माण में पत्रकार, अधिवक्ता, आरटीआई एवं सामाजिक कार्यकर्ता की भूमिका पर चर्चा होगी और दूसरे सत्र में बिहार के सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जाएगा। युवा नेता अनुपम सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया जाएगा।

अनिल कुमार सिंह ने कहा कि ‘भ्रष्टाचार मुक्त बिहार’ का सपना पूरा करने के लिए पत्रकारों अधिवक्ताओं आरटीआई एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं की एकजुटता अत्यंत महत्वपूर्ण है। साथ हि युवा हल्ला बोल’ के राष्टीय सचिव सुनिल ने कहा इस कार्यक्रम के जरिए कोशी क्षेत्र के जन जन तक संदेश जाएगा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ हम एकजुट होकर आवाज बुलंद करेंगे।

रिपोर्ट: इन्द्रदेव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *