लंबित मामलों पर त्वरित कार्रवाई एवं अपराधियों पर भय बनाने को लेकर कई बिंदुओं पर हुई चर्चा
भागलपुर में लगातार बढ़ रहे अपराध पर नकेल कसने को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में आज एक अहम बैठक रखी गई यह बैठक भागलपुर के समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में आयोजित की गई ,आज के इस मासिक क्राइम मीटिंग का मुख्य उद्देश्य शहर में अपराध पर लगाम लगाना है , इस क्राइम मीटिंग की अध्यक्षता वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार कर रहे थे ,
उनके अलावा लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी ट्रैफिक डीएसपी एएसपी एवं कई थानों के थानाध्यक्ष उपस्थित थे क्राइम मीटिंग के दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक ने एक-एक कर सभी थानों के रिपोर्ट ली साथ ही सभी लंबित मामलों के बारे में जाना और शहर में अपराध पर नकेल कसने को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा की साथ ही जल्द से जल्द कई लंबित केसों का निष्पादन करने को लेकर कई थानाध्यक्षों को कई दिशा निर्देश भी देते दिखे।
