गुरुवार की देर शाम सहरसा स्थित मत्स्यगंधा झील पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर बेरिकेडिंग तोड़ते हुए झील में जा घुसी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार में सवार तीन युवक हादसे के बाद सुरक्षित बाहर निकल आए और मौके से फरार हो गए।
बताया जा रहा है कि कार झील की सीढ़ियों से नीचे उतरकर कुछ दूर जाकर बंद हो गई थी। स्थानीय लोगों ने तत्काल इस घटना की सूचना सदर थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सुबोध कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक कार सवार युवक वहां से गायब हो चुके थे।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह कार सहरसा मंडल कारा के एक अधिकारी की है। हालांकि अभी तक इस संबंध में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं की गई है। पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
संवेदक कुमार अमृतराज ने बताया कि झील की संरचना को काफी नुकसान पहुंचा है, जिसकी तकनीकी टीम द्वारा आकलन किया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि युवक पुलिस के डर से मौके से भाग निकले। फिलहाल पुलिस कार से युवकों की पहचान कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रही है।
