भागलपुर में सड़क दुर्घटना थमने का नाम नहीं ले रहा आए दिन सड़क दुर्घटनाओं में लोगों की जाने जा रही है लोग जख्मी हो रहे हैं ताजा मामला भागलपुर इसाकचक थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन के सामने का है, तेज रफ्तार से आ रही पिकअप वैन ने एक मोटरसाइकिल में जबरदस्त टक्कर मार दी,
जिससे मोटरसाइकिल चालक बुरी तरह घायल हो गया वही पिकअप वैन चालक वैन लेकर फरार हो गया, सूचना पर पहुंची पुलिस घायल युवक को इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है, गौरतलब हो कि उस युवक की हालत नाजुक है, घायल युवक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।