बरौनी-कटिहार रेल खंड पर पुणे और ओखा सहित गोरखपुर के लिए एकतरफा स्पेशल ट्रेन चलेगी। इसके तहत 26 मई को गाड़ी संख्या 05660 गुवाहाटी से खुलेगी और नवगछिया 27 मार्च को सुबह आठ बजे आएगी।
यह गाड़ी प्रयागराज जबलपुर होते हुए पुणे तक जाएगी। वहीं गाड़ी संख्या 05609 25 मई को सिलचर से खुलेगी जो 26 मई की शाम 6 बजे नवगछिया आएगी। यह गाड़ी गोरखपुर तक जाएगी। गाड़ी संख्या 05736 न्यूजलपाईगुड़ी से 27 मई को खुलेगी और 27 मई को ही नवगछिया रात्रि 1040 में आएगी यह गाड़ी उज्जैन अहमदाबाद राजकोट होते हुए ओखा तक जाएगी। स्टेशन अधीक्षक एनके तिवारी ने बताया कि इन तीनों ट्रेन का ठहराव नवगछिया में होगा।
सात जून तक 90 मिनट नियंत्रित होगी अंग एक्सप्रेस
एनएच-06 को छह लेन करने के लिए 24 मई से 12 जून तक हर दिन 240 मिनट का ट्रैफिक और पावर ब्लॉक होगा। अप 12254 भागलपुर-यशंवतपुर अंग एक्सप्रेस को सात जून तक रास्ते में 90 मिनट के लिए नियंत्रित किया जाएगा।
वहीं नवगछिया होकर जाने वाली 15228 मुजफ्फरपुर-एसएमवीटी बेंगलुरु एक्सप्रेस को पांच जून को रास्ते में 90 मिनट के लिए नियंत्रित किया जाएगा। दरअसल, दनकुनी-खड़गपुर खंड पर रोड ओवरब्रिज पर एनएच-06 को छह लेन करने के लिए 12 जून तक हर दिन 240 मिनट का ट्रैफिक और पावर ब्लॉक होगा। इस कारण व्यवस्थाएं की गई हैं।
हमारे न्यूज़ चैनल की शक्ति और विश्वसनीयता के साथ, हमें आपके साथ आगे बढ़ने का गर्व होगा। अगर आप अपने व्यवसाय की गरिमा बढ़ाना और एक बड़े निर्माण में भागीदार बनना चाहते हैं, तो हमारे न्यूज़ चैनल के स्पॉन्सरशिप अवसर आपके लिए उपयुक्त हैं।हमारे साथ सहयोग करके, आप अपने व्यवसाय के प्रतिष्ठा और बढ़ावा प्राप्त कर सकते हैं। हमारे विशेषज्ञ रिपोर्टर टीम नवीनतम और ताजगी की खबरों का प्रसारण करती है और हमारे दर्शकों की आंतरदृष्टि में बदलाव लाती है।हमारी प्रमुखताओं में विश्वसनीयता, विविधता और भारतीय मान्यताओं के साथीकृत खबरें शामिल हैं। हमें गर्व होगा यदि आप हमारे साथ जुड़कर आपके व्यवसाय के विकास में मदद कर सकें।जल्दी से संपर्क करें और हमारे स्पॉन्सरशिप अवसर का लाभ उठाएं! एक प्रमुख न्यूज़ चैनल के रूप में, हम आपके साथ साझेदारी का इंतजार कर रहे हैं। संपर्क सूत्र 7903381260