भागलपुर के बाजार में केरल से नारियल हिमाचल व कश्मीर से सेब और नागपुर से मंगाई गई नारंगी। हरी सब्जियां महंगी हो गईं हैं। कद्दू परवल गोभी की कीमतों में तेजी आ गई है। फलों के दाम बढ़ गए हैं।
भागलपुर! त्योहारी सीजन में हरी सब्जियां लाल (महंगी) हो गईं हैं। इससे आम लोग परेशान हैं। गृहिणियों के किचन का बजट बिगड़ने लगा है। कोई भी सब्जी 30 रुपये किलो से कम में नहीं बिक रही है। कद्दू, परवल, गोभी आदि की कीमत में तेजी आ गई है। टमाटर की कीमत भी आसमान छू रही है। गुरुवार को उल्टा पुल के नीचे सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने आई रंजू देवी ने कहा कि हरी सब्जियों की कीमत आसमान छू रही है। इस कारण एक किलो की जगह आधा किलो, 250 ग्राम तक सब्जी खरीदना पड़ रहा है। मध्यम वर्ग के लोगों को सब्जियों की कीमत में आई तेजी के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गुरुवार को कद्दू 60 से 100 रुपये किलो बिक रहा है।
लोक आस्था के महापर्व छठ का बाजार सज गया है। श्रद्धालुओं ने छठ को लेकर खरीदारी शुरू कर दी है। गुरुवार को गंगा स्नान के बाद घर लौट रहे श्रद्धालुओं की भीड़ फल मंडी का रूख कर रही थी। फल मंडी के दुकानदार भी ग्राहकों की भीड़ देख उत्साहित थे। हालांकि दुकानदारों ने बताया कि जाम और नो इंट्री के कारण फलों की बड़ी खेप अभी तक मंडी नहीं पहुंच सकी है। इस बार छठ के सूप में मिनी भारत का स्वरूप दिखेगा। छठ को लेकर भागलपुर बाजार में केरल से नारियल, हिमाचल और कश्मीर से सेब, नागपुर से नारंगी मंगवाए गए हैं। वहीं, स्थानीय उत्पाद ओल, कच्चू, हल्दी, केला आदि को भी छठ के सूप में जगह मिलेगी। सूप निर्माण में जुटी सुगनी देवी ने कहा कि बांस की कीमत में काफी तेजी आई है। 100 रुपये में मिलने वाला बांस इस बार 200 से 250 रुपये में खरीदना पड़ा। इस कारण सूप की कीमत में तेजी आई है।
त्योहारी सीजन में हरी सब्जियां हुईं लाल, लोग बेहाल
बेमौसम बरसात और बाढ़ ने बढ़ाई केले की कीमत भागलपुर में गंगा के जलस्तर में दो बार तेजी आई। गंगा के जलस्तर में तेजी आने के कारण तटीय इलाके में दो बार बाढ़ आई। बाढ़ और बेमौसम बरसात का प्रतिकूल असर केला उत्पादन पर पड़ा है। यही कारण है कि इस बार केला की कीमतों में तेजी आई है। फल दुकानदार शमीम ने कहा कि बीते वर्ष तीन से चार सौ रुपये घौंदा केला बिक रहे थे। इस बार केला 400 से 700 रुपये घौंदा बिक रहा है।
फलों की कीमत
नारंगी : 60 से 80 रुपये किलो
सेब : 60 से 100 रुपये किलो
नाशपाती : 100 से 140 रुपये किलो
नारियल : 60 से 150 रुपये प्रति जोड़ा
केला : 400 से 700 रुपये घौंद
हल्दी पौधा : 02 रुपये पीस
अदरक पौधा : 02 रुपये पीस
पनियाला : 05 रुपये पीस
आंवला : 05 से 10 रुपये पीस या 80 से 100 रुपये किलो