पुलिसियां करवाई करने के बदले आरोपी को 24 घंटे बाद थाने से छोड़ा

सहरसा जिला जहाँ सोनवर्षा कचहरी पुलिस ने नाबालिग महादलित छात्रा को लेकर भाग रहे दो लड़को को पकड़ कर थाने से छोड़ दिया।मामला सोमवार संध्या की हैं जहां पुलिस ने गस्ती के दौरान सिमरी बख्तियारपुर चौधरी टोला से एक महादलित नावालिग दसवीं की छात्रा को लेकर भाग रहे दो युवक को बिशनपुर चौक से बरामद किया।प्राप्त जानकारी अनुसार छात्रा घर से कोचिंग पढने के लिए निकली थी।

तभी बनमाईटहरी बथनाही निवासी विजल यादव के पुत्र राहुल कुमार एवं शिव कुमार दोनों युवकों ने अपने प्रेम जाल मे नाबालिग छात्रा को फसाकर मोटरसाइकिल पर बैठाकर दिवारी घुमाने निकल गए।वापसी मे बिशनपुर चौक समिप सोनवर्षा कचहरी पुलिस ने तीनों को संदिग्ध समझ कर पूछताछ करना शुरू कर दिया।पुलिस को पुछताछ के दौरान पता चला कि लड़की को दोनों युवक ने बहला फुसलाकर घर से भगाया हैं।

तपश्चात पुलिस ने तीनों को हिरासत मे ले लिया।और दोनों के परिजनों को सुचना दिया।इधर लड़की के पिता, मौसा,दादी और अन्य लोगों ने थाना पहुंच पुलिस को घटना की जानकारी दी और कहा कि मेरी पुत्री उम्र15वर्ष ट्वीशन पढने दो बजे घर से निकली थी।शाम तक घर वापस नहीं लौटने पर हमलोग उसकी खोज कर रहे थे।तभी थाना मे पकड़े जाने की सुचना मिली।

हलांकि पुलिस इस मामले  में कार्यवाही करने के बदले पिड़ता के परिवार वाले को धमका कर मामला मैनेज करने पड़ मजबूर कर दिया।अंतिम मे 24घंटे बाद पिड़ता एवं हिरासत मे लिए गए दोनों लड़को को थाना से पुलिस ने छोड़ दिया।इस संबंध मे थानाध्यक्ष सुशील कुमार मरांडी ने बताया कि महादलित नाबालिग छात्रा के अपहरण मामले मे आवेदन नहीं मिलने के कारण सभी को छोड़ा गया हैं।आप लोगो का जो काम है कीजिए

By Indradev Kumar

Patrakar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *