बिहपुर प्रखंड के बिहपुर दक्षिण पंचायत स्थित इंटरस्तरीय कन्या उच्च विद्यालय सोनवर्षा को आदर्श खेल मैदान का तोहफा मिला है। गुरुवार को इस ऐतिहासिक परियोजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना से वर्चुअली किया। इस अवसर पर मुखिया नीनारानी के संयोजन में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया।

पंचायत को खेलगांव के रूप में पहचान

मुखिया नीनारानी ने अपने संबोधन में कहा कि बिहपुर दक्षिण-सोनवर्षा पंचायत को पहले ही “खेलगांव” और “वॉलीबॉल की नर्सरी” के रूप में जाना जाता है। यह नया आदर्श खेल मैदान खिलाड़ियों के कौशल को और अधिक निखारने में सहायक सिद्ध होगा।

समाजसेवी अजय उर्फ लाली कुंवर का योगदान

समाजसेवी अजय उर्फ लाली कुंवर ने मुख्यमंत्री और सांसद अजय मंडल का आभार व्यक्त करते हुए इसे क्षेत्र के विकास के लिए ऐतिहासिक पहल बताया। उन्होंने कहा कि रनिंग ट्रैक और माडल खेल मैदान बनने से पंचायत के खिलाड़ियों को अपने खेल में उत्कृष्टता हासिल करने का एक नया मंच मिलेगा।

मनरेगा के अंतर्गत विकास कार्य

इस परियोजना का निर्माण मनरेगा योजना के अंतर्गत किया जा रहा है। मौके पर उपस्थित जेई कुंदन कुमार ने बताया कि खेल मैदान में आधुनिक सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। इसके साथ ही पंचायत के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करने का बेहतर अवसर मिलेगा।

अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति

कार्यक्रम में मुखिया प्रतिनिधि प्रवीण उर्फ फोर्ड दा, शिवशंकर चौधरी, सरोज चौधरी, राकेश कुमार, पंकज कुमार, और अंकित चौधरी समेत अन्य प्रमुख लोग उपस्थित थे।

पूरे प्रखंड में बनेगा मॉडल खेल मैदान

बिहपुर प्रखंड के नौ पंचायतों में माडल खेल मैदान बनाने की योजना पर कार्य चल रहा है। यह परियोजना क्षेत्र के खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और उनकी उन्नति के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।

खिलाड़ियों के लिए सुनहरा अवसर

खेल मैदान का निर्माण पंचायत के खिलाड़ियों के लिए नई उम्मीद लेकर आया है। यह न केवल उनकी खेल प्रतिभा को निखारेगा, बल्कि क्षेत्र को एक नई पहचान भी देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *