राजस्थान के भरतपुर जिले में कुछ युवकों ने एक युवक को अगवा कर उसके साथ हैवानियत की. आरोपी युवकों ने उससे मारपीट कर उसे मुर्गा बना दिया. बाद में इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. पीड़ित युवक बीए का स्टूडेंट है. घटना के बाद स्टूडेंट ने मथुरा गेट थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पीड़ित का आरोप है कि मुख्य आरोपी उसके साथ पहले मारपीट और लूट की वारदात कर चुका है. वह पुराने मामले में उस पर राजीनामा करने का दबाव बना रहा था. राजीनामा नहीं करने पर उससे मुर्गा बना दिया.
पुलिस के अनुसार घटना चार दिन पहले 21 अक्टूबर को हुई थी. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह कॉलेज की छुट्टी होने के कारण बिजली घर स्थित एक दुकान पर काम कर रहा था. 21 अक्टूबर की शाम करीब 4 बजकर 30 मिनट पर सारस चौराहे का रहने वाला दिलबाग सोलंकी अपने साथ प्रिंस, हर्ष, अंशुल और नितिन को लेकर दुकान पर आया. वह उसे किसी बहाने से अपने साथ बाइक पर मेडिकल कॉलेज की तरफ जंगल में ले गए.
मारपीट करने और मुर्गा बनाने का वीडियो बनाया
वहां जाकर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की फिर मुर्गा बनाया. आरोपियों ने इसका वीडियो भी बना लिया. मारपीट के बाद आरोपी युवक को पीड़ित को वहीं छोड़कर आ गए. उसके बाद पीड़ित अपने घर पहुंचा और परिजनों को घटना की पूरी जानकारी दी. इस पर परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. केस दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है. लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है.
पीड़ित का आरोप दिलबाग अपने शौक के लिए लोगों से लूटपाट करता है
पीड़ित ने बताया कि दिलबाग ने जुलाई महीने में भी उसके साथ मारपीट की और लूट की वारदात की वारदात को अंजाम दिया था. इस पर उसने दिलबाग के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था. अब दिलबाग उस पुराने मामले में राजीनामा करने का दबाव बना रहा है. राजीनामा नहीं करने पर उससे मारपीट कर मुर्गा बना दिया. पीड़ित युवक के मुताबिक दिलबाग अपने शौक के लिए लोगों से लूटपाट करता है.