भागलपुर जिले के पीरपैंती प्रखंड अंतर्गत मलिकपुर पंचायत स्थित ऐतिहासिक एवं धार्मिक महत्व वाले जिक्छो पोखर परिसर में मंगलवार को अडानी फाउंडेशन द्वारा स्थापित सोलर स्ट्रीट लाइट का भव्य लोकार्पण किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन पीरपैंती विधायक श्री मुरारी पासवान एवं मलिकपुर पंचायत के मुखिया श्री अरविंद साह ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर विधि-विधान के साथ किया। कार्यक्रम में अडानी फाउंडेशन के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर अडानी फाउंडेशन के अधिकारियों ने बताया कि यह परियोजना पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षित, स्वच्छ एवं टिकाऊ प्रकाश व्यवस्था उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। सोलर स्ट्रीट लाइट से न केवल बिजली की बचत होगी, बल्कि कार्बन उत्सर्जन में भी कमी आएगी।
जिक्छो पोखर मलिकपुर पंचायत ही नहीं, बल्कि आसपास के क्षेत्रों के लोगों के लिए भी गहरी धार्मिक आस्था का केंद्र है। यहां बिहार सहित देश के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालु दर्शन एवं पूजा-अर्चना के लिए पहुंचते हैं। सोलर स्ट्रीट लाइट की स्थापना से अब श्रद्धालुओं को रात्रि के समय आवागमन में सुविधा मिलेगी और परिसर की सुरक्षा व्यवस्था भी पहले से अधिक सुदृढ़ होगी। इस पहल से स्थानीय ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को मिला।
लोकार्पण कार्यक्रम के पश्चात विधायक मुरारी पासवान एवं मुखिया अरविंद साह के नेतृत्व में दुर्गा मंदिर परिसर में करीब 200 जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया। ठंड के मौसम में कंबल पाकर लाभार्थियों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। लोगों ने इस मानवीय पहल के लिए विधायक, मुखिया और अडानी फाउंडेशन के प्रति आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनप्रतिनिधियों ने कहा कि क्षेत्र का समग्र विकास, धार्मिक स्थलों पर मूलभूत सुविधाओं का विस्तार तथा गरीब और जरूरतमंद लोगों की सहायता उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी इस तरह के जनकल्याणकारी कार्य लगातार किए जाते रहेंगे, ताकि ग्रामीणों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें और क्षेत्र का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो।
