यूक्रेन पर रूस के हमले के तीसरे दिन वहां फंसे 219 भारतीय छात्रों को लेकर एअर इंडिया का विमान AI-1943 शनिवार रात 8 बजे मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरा। बता दें कि इसमें बिहार के भी करीब 12 बच्चे शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि बच्चों के लिए मुंबई एयरपोर्ट पर एक स्पेशल कॉरिडोर बनाया गया था। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने सभी बच्चों का स्वागत किया। बिहार के आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि एयरपोर्ट से निकले के बाद बिहार फाउंडेशन ने सभी बच्चों के ठहरने की उचित व्यवस्था की।
आज सभी बच्चे बिहार लौटेंगे।
रोमानिया के बुखारेस्ट से भी एअर इंडिया का एक और विमान 250 स्टूडेंट्स के साथ सुबह करीब 8 बजे नई दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरा है। इसमें भी बिहार के बच्चे शामिल हैं। वहीं विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि ‘ऑपरेशन गंगा’ के तहत स्टूडेंट्स की वापसी का यह अभियान जारी रहेगा।
आपदा प्रबंधन सचिव ने कहा- हर अपडेट पर है नजर
मालूम हो कि आपदा प्रबंधन सचिव ने बताया कि यूक्रेन से बच्चों को सुरक्षित देश लाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सरकार की तरफ से बच्चों की सुविधा के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए दिल्ली और मुंबई से पटना तक विशेष तैयारी की गई है। दिल्ली और मुंबई एयरपोर्ट पर विशेष हेल्प डेस्क शुरू की गई है।24 घंटे हेल्पलाइन नंबर के जरिए की जा रही है मदद
यूक्रेन में जारी मौजूदा संकट के मद्देनजर वहां फंसे बिहार के छात्रों एवं अन्य लोगों की सहायता के लिए आपदा प्रबंधन विभाग ने हेल्प लाइन नंबर जारी किया है।
पटना में विशेष नियंत्रण कक्ष से रखी जा रही है नजर
इतना ही नहीं आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि माननीय CM नीतीश कुमार के निर्देश पर राजधानी में विशेष नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। यहां से लगातार निगरानी रखी जा रही है। नियंत्रण कक्ष में 24 घंटे प्रतिनियुक्ति की गई है।