कई घंटे तक सांप सर्जिकल वार्ड के बरामदे में रहा मगर अस्पताल प्रबंधन द्वारा उसे नहीं हटाया गया. पूरे दिन अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही देखने को मिली. मरीजों के परिजनों ने बताया कि डॉक्टर और अस्पताल के अन्य कर्मियों को इसकी सूचना दी गई, लेकिन सांप को दिनभर नहीं हटाया गया.

नवादा. बिहार के नवादा जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जिले के सदर अस्‍पताल में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब हॉस्पिटल के सर्जिकल वार्ड में एक विशाल सांप निकल आया. वार्ड में भर्ती मरीज भी सांप को देखकर सकते में आ गए. आरोप है कि अस्‍पताल प्रबंधन ने सांप को सर्जिकल वार्ड से निकालने के लिए कोई प्रयास नहीं किया. इस दरम्‍यान कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था. बताया जा रहा है कि अस्‍पताल प्रबंधन ने वन विभाग को भी समय रहते इसकी सूचना नहीं दी, ताकि सांप को अस्‍पताल से निकाला जा सके.

जानकारी के अनुसार, नवादा के सदर अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में उस वक्त अफरातफरी का माहौल कायम हो गया जब वार्ड के समीप लगे बेड के नीचे एक सांप देखा गया. सांप को देखने के बाद सभी लोग सहम गए. कई घंटे तक सांप सर्जिकल वार्ड के बरामदे में रहा मगर अस्पताल प्रबंधन के द्वारा उसे नहीं हटाया गया. पूरे दिन अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही देखने को मिली. परिजनों ने बताया कि डॉक्टर और अस्पताल के अन्य कर्मियों को इसकी सूचना दी गई, लेकिन सांप को दिनभर नहीं हटाया गया. नतीजा लोग भय के माहौल में रात बिताने को मजबूर रहे.

बताया जाता है कि सांप आखिरकार खुद ही सर्जिकल वार्ड के कॉरिडोर में स्थित एक बिल में जाकर घुस गया. इसके बाद लगातार उसे वहां देखा गया. ऐसे में अगर सांप किसी मरीज को काट ले तो बड़ी घटना हो सकती है. अभी तक सांप को निकालने के लिए न तो एक्सपर्ट को बुलाया गया और न ही वन विभाग को इसकी सूचना दी गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *