भागलपुर घोघा की अंशु को सांप ने डंस लिया। इसके बाद वहां तांत्रिक को बुलाया गया। सर्पदंश के बाद दो दिन तक बर्फ में रख शव की झाड़-फूंक कराते रहे। तांत्रिकों के बहकावे में झाड़फूंक में समय गंवा दिया जिससे किशोरी की मौत हो गई।
भागलपुर के घोघा दियारा में जलावन बीनने गई एक किशोरी को सांप ने काट लिया। इसके बाद उसकी झाड़फूंक के चक्कर में जान चली गई। घोघा थानाक्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी उचित मंडल की 14 वर्षीय पुत्री अंशु कुमारी मंगलवार को जलावन बीनने गई थी। जलावन का गट्ठर तैयार कर लिया और उसी में सांप आ बैठा था। गट्ठर उठाते ही सांप ने काट लिया। स्वजनों ने इलाज ना करवाकर तांत्रिक को बुला लिया। तांत्रिक ने कहा कि अभी कुछ नहीं हुआ है, बच्ची बच जाएगी। जल्द ही चमत्कार होगा, चिंता ना करें। इसके बाद तांत्रिक जैसा-जैसा कहते गया, अंशु के स्वजनों ने वैसा ही करते गए।