भागलपुर! गांजा तस्करों के अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पूर्णिया से बस में छिपाकर गांजा ला रहे छह तस्करों को पुलिस ने जीरोमाइल में गिरफ्तार किया। पुलिस ने उन्हें 129 किग्रा गांजा के साथ पकड़ा। बाजार में गांजा की कीमत लगभग 13 लाख रुपये बताई जा रही है। पकड़े जाने से बचने के लिए तस्कर गांजा के पैकेट वाटर प्योरिफायर केंट, माइक्रो ओवन और वेल्डिंग मशीन के खाली बॉडी में रखकर ला रहे थे। गुप्त सूचना पर जीरोमाइल बस स्टैंड में पुलिस की टीम ने कार्रवाई की जिसमें झारखंड और खगड़िया सहित भागलपुर के रहने वाले गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने तस्करों के पास से 47 हजार रुपये और पांच मोबाइल भी बरामद किये हैं। एएसपी सिटी शुभम आर्य ने शनिवार शाम अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर पूरे मामले की जानकारी दी। उन्होंने यह भी कहा कि पूर्णिया में वे कहां से गांजा लेकर आ रहे थे। वहां कौन गांजा तस्करी में शामिल हैं, उसकी जांच को पुलिस की टीम पूर्णिया भी जाएगी।

इन तस्करों को पुलिस ने गांजा के साथ पकड़ा

पुलिस की टीम ने गांजा के साथ जिन तस्करों को गिरफ्तार किया है उनमें झारखंड के दुमका जिले के सरैया स्थित कनी का रहने वाला सौरव कुमार, बबरगंज थाना क्षेत्र के मिरजान का रहने वाला पुरुषोत्तम, मिरजानहाट का ही रहने वाला रामबालक शर्मा, गोराडीह थाना क्षेत्र के विरनोद का रहने वाला विष्णु, इशाकचक थाना क्षेत्र के बी टोला का रहने वाला रवि कुमार और खगड़िया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र का रहने वाला प्रभात कुमार शामिल है। एएसपी सिटी ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस की टीम बनाई गई। जीरोमाइल थानाध्यक्ष कौशल भारती, सीआईएटी की टीम एक और तीन, सिपाही सोनू, सिपाही धनंजय, सिपाही सुजीत कुमार राम, सिपाही इरशाद अंसारी, महिला सिपाही सीमा, महिला सिपाही लवली, सिपाही स्नेहा कुमारी और चौकीदार अजय आदि शामिल थे। इंस्पेक्टर एसके सुधांशु का भी इस कार्रवाई में पूरा सहयोग रहा। एएसपी सिटी ने कहा कि त्वरित और सटीक कार्रवाई करने वाली पुलिस की इस टीम को पुरस्कृत करने के लिए वरीय अधिकारी से अनुशंसा की जाएगी।

शहर में कई जगहों पर पहुंचाना था गांजा का पैकेट

पूछताछ के दौरान गांजा तस्करों ने बताया कि गांजा का पैकेट शहर के कई इलाकों में पहुंचाना था। वे गांजा किससे लेकर आ रहे थे उनके नाम भी बताए हैं। भागलपुर में किन जगहों पर वे पैकेट पहुंचाने वाले थे उन जगहों पर भी पुलिस टीम जांच के लिए जाएगी। एएसपी ने कहा कहा कि गांजा तस्करों का यह एक बड़ा गिरोह है। इस गिरोह में और कौन लोग शामिल हैं उनकी भी पहचान की कोशिश की जा रही है। तस्करों ने यह भी बताया है कि वे पहले भी गांजा लेकर आते रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *