बिहार के मोतिहारी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. पूरी कहानी जानकर आप भी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाने लगेंगे. आइए आपको बताते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है. घटना पूर्वी चंपारण के मलाही थाना की है, जहां से पुलिस ने बीते मंगलवार को दो देवर के साथ एक भाभी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किए गए तीनों शख्स की पहचान विशाल कुमार, राहुल कुमार और मुन्नी देवी के रूप में हुई. महिला दोनों की भाभी लगती है. बुधवार को कोर्ट ले जाने के दौरान खेल हो गया.

दरअसल, मंगलवार को चटिया कटा के पास छापेमारी कर सात बोतल शराब और 48 टेट्रा पैक शराब के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था. बुधवार को जेल भेजने के क्रम में पुलिस अभिरक्षा से हथकड़ी सरकाने के बाद एक महिला का एक देवर फरार हो गया. तीनों शराब के धंधेबाजों को बुधवार को दो होमगार्ड के जवानों के भरोसे न्यायिक हिरासत भेजा जा रहा था. रास्ते में पुलिस को चकमा देकर विशाल कुमार फरार हो गया. कोरोना से जुड़े कागजात की फोटो कॉपी के क्रम में यह सारी घटना हुई है. घटना अरेराज प्रखंड गेट के सामने की बताई जा रही है.

इसके बाद स्थानीय थाने को सूचना दिए बिना होमगार्ड जवान शेष बचे दो अभियुक्तों को न्यायालय लेकर पहुंचे जहां न्यायालय ने मलाही थाने से तीन कैदियों के कागजात को देखकर सबको बुलाने के लिए कहा. जब एक कैदी के फरार होने की बात सामने आई तो पुलिस फंस गई. इसके बाद कोर्ट से लौटा दिया गया.

महिला का पति भी है नामजद अभियुक्त
इसके बाद होमगार्ड जवान के आवेदन पर अरेराज थाने में फरार शराब धंधेबाज पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. वहीं फरार तस्कर की गिरफ्तारी के लिए मलाही पुलिस छापेमारी कर रही है. वहीं दोनों देवर भाभी को थाने में रखा गया है. मुन्नी देवी का पति संजय यादव भी नामजद अभियुक्त है. वो भी फरार चल रहा है.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *