नई दिल्ली । शराब नीति से जुड़े कथित भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को विशेष अदालत ने चार मार्च तक सीबीआई
की हिरासत में भेज दिया। कोर्ट ने सिसोदिया को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की सीबीआई की याचिका स्वीकार करते हुए यह फैसला सुनाया। उधर, गिरफ्तारी के बाद दिल्ली समेत पूरे देश में आप ने जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया। कई जगह झड़पें भी हुईं।
सीबीआई ने रविवार को करीब 8 घंटे की पूछताछ के बाद सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया था। सोमवार को उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच दिल्ली के राउज एवेन्यू स्थित विशेष न्यायाधीश एम.के. नागपाल की अदालत में पेश किया गया।
कार्यकर्ता-पुलिसकर्मी भिड़े
सिसोदिया को कोर्ट में पेश करने से पहले आप ने उग्र प्रदर्शन किया। भाजपा मुख्यालय के पास पुलिस के अलावा रैपिड एक्शन फोर्स और पैरा मिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई थी, लेकिन उस ओर बढ़ रहे आप नेताओं को रोकने पर पुलिस से धक्का-मुक्की हुई। दो सौ से अधिक लोग हिरासत में लिए गए।