पटना में राजीव नगर स्थित नेपाली नगर के लोगों ने आज डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद के आवास का घेराव किया है. इनका कहना है कि हम लोगों ने गांव से जमीन बेचकर यहां पर जमीन खरीदी और घर बनाया. अब इतने सालों के बाद सरकार हमारे घर को तोड़ना चाहती है, जोकि हम होने नहीं देंगे.

बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के पटना स्थित आवास के बाहर लोगों ने प्रदर्शन किया. इन प्रदर्शनकारियों में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं. इनका कहना है कि पटना प्रशासन ने राजीव नगर के नेपाली नगर में 3 दर्जन से ज्यादा मकान को तोड़ने का आदेश जारी किया है. लिहाजा जबतक सरकारी आदेश वापस नहीं लिए जाएंगे, तबतक हम लोग उनके एक घर का घेराव करते रहेंगे.

पटना में मकानों पर चलेगा बुलडोजर: पटना के राजीवनगर में आवास बोर्ड की भूमि पर बनाए गए लगभग 70 मकानों पर बुलडोजर चलाने की तैयारी शुरू हो गई है. यहां लगभग 20 एकड़ भूमि को अधिग्रहित कर पटना उच्च न्यायालय के जजों के लिए आवास बनाया जाना है. सदर अंचलाधिकारी की ओर से 70 लोगों को नोटिस भेजा गया है. यह इलाका राजीव नगर थाने और कर्पूरी भवन के पीछे वाला इलाका है. इससे पहले नेपाली नगर के घुड़दौड़ रोड में सीआईएसएफ के कैंप कार्यालय, सीबीएसई के लिए भूमि अधिग्रहित की गई थी. इस दौरान इस इलाके में स्थानीय लोगों और पुलिस प्रशासन के बीच हंगामा हुआ था.

क्या कहना है लोगों का? आवास का घेराव करने आए ऋतु सिंह बताती है कि हम लोग गांव से जमीन बेचकर पटना में नेपाली नगर में जमीन खरीदे घर बनाया और आज सरकार हमारे घर को तोड़ना चाहती है, जो हम कहीं भी नहीं होने देंगे. वहीं नेपाली नगर से आए रिंकू सिंह ने कहा कि शुरू में ही सरकार अगर हम लोगों को रोक देती तो फिर हम लोग घर क्यों बनाते. बिजली का कनेक्शन दिया गया. पानी का कनेक्शन दिया गया. नगर निगम का रसीद काट रहा है. वहां पर लगातार घर बन रहे हैं. बावजूद इसके हम लोगों के घर को तोड़ने का आदेश दिया गया है, जो गलत है. इसको लेकर हम उपमुख्यमंत्री से मिलने आए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *