मधेपुरा जिला जहाँ सदर प्रखंड के साहुगढ़ में मामूली विवाद को लेकर सरेआम कई टाउंड फायरिंग हुई जिसमे बिजल मुखिया नामक एक शख्स बुरी तरह घायल हो गया. गंभीर हालत में बिजल मुखिया को बेहतर इलाज के लिए मधेपुरा मेडिकल कॉलेज अस्पताल से दरभंगा डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.

घटना के सबंध में घायल बिजल मुखिया की पुत्री सोनी कुमारी ने बताया की बेल्हाघाट स्थित पुल के पास कोचिंग से निकलने के दौरान कुछ उच्चके लड़के लड़कियां पर तंज कसते थे इसी बात को लेकर बिजल मुखिया ने विरोध किया जिसपर साहुगढ़ निवासी पियूष बिजल मुखिया से उलझ गया.

साहुगढ़ निवासी पीयूष नामक युवक से बेल्हा घाट के बिजल मुखिया की मामूली बकझक हुई थी. लेकिन उस समय वह देख लेने की धमकी देकर चला गया. रात के करीब लगभग 9 बजे के आस पास पीयूष फिर बिजल मुखिया के पास आ धमका और बिजल मुखिया के उपर तीन गोलियां चलाई,

बताया जाता है की मधेपुरा सदर थाना क्षेत्र के बेल्हा घाट, वार्ड नंबर 4 में मामूली विवाद में चली गोली से बिजल मुखिया नामक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. आनन फानन में बिजल मुखिया को मधेपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया.

जिसमें की एक गोली उनके गले में लगी और वो वहीं गिर गया. गोली की आवाज सुनते ही घर के लोग वहाँ पहुँचे तो पीयूष अपनी बाइक से भाग निकला. स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल बिजल मुखिया को पहले सदर अस्पताल पहुँचाया, जहाँ प्राथमिक
उपचार के बाद चिकित्सकों ने पीड़ित को

जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया, जहाँ गले में फंसी गोली निकाल कर बेहतर ईलाज के लिए उन्हें डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया गया है.

मामले को लेकर मधेपुरा एसपी राजेश कुमार ने बताया कि यह घटना उनके संज्ञान में है. तत्काल थानाध्यक्ष को जांच हेतु निर्देशित किया जा चुका है इस मामले में कार्रवाई की जाएगी.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *