धुरंधर ओपनर रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप-2022 में उतरी है. भारतीय टीम ने अभी तक अपने तीन में से दो मैच जीते हैं और उसके 4 अंक हैं. अभी उसके सामने सेमीफाइनल में पहुंचने की चुनौती है. भारत का आज बुधवार को एडिलेड में बांग्लादेश से मुकाबला होना है. इस बीच रोहित शर्मा को लेकर बीसीसीआई के एक अधिकारी ने चौंकाने वाला बयान दिया है. अधिकारी के मुताबिक, रोहित अगले टी20 वर्ल्ड कप में भारत के कप्तान नहीं रहेंगे.
हार्दिक और पंत को किया जाएगा तैयार!
टी20 वर्ल्ड कप के मौजूदा एडिशन का फाइनल मैच 13 नवंबर को खेला जाएगा जो इस विश्व कप साइकिल का अंत होगा. बीसीसीआई ने साल 2024 में होने वाले अगले टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए पहले ही प्लान तैयार कर लिया है. इस पहेली का एक बड़ा हिस्सा रोहित शर्मा हैं. इनसाइडस्पोर्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मौजूदा वक्त में सभी फॉर्मेट में टीम की कमान संभाल रहे रोहित शर्मा टी20 में अगले आईसीसी विश्व कप के लिए कप्तान नहीं बने रहेंगे. बीसीसीआई के प्लान के तहत, केएल राहुल के अलावा हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत को 2023 वनडे विश्व कप के बाद तैयार किया जाएगा.
विराट को लेकर भी प्लान
रिपोर्ट की मानें तो टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली को वनडे और टेस्ट पर फोकस करने के लिए कहा जा सकता है. उन्हें तरोताजा रखने के लिए केवल बड़ी सीरीज और टूर्नामेंट में टी20 खेलने का मौका दिया जाएगा. टी20 वर्ल्ड कप के बाद, चयनकर्ता और BCCI के अधिकारी रोहित और कोहली, दोनों के साथ चर्चा करेंगे.
BCCI अधिकारी का चौंकाने वाला बयान
बीसीसीआई के एक अधिकारी के हवाले से इस रिपोर्ट में लिखा गया है, ‘ऐसा नहीं है कि रोहित और विराट को एक फॉर्मेट छोड़ने के लिए मजबूर किया जाएगा लेकिन यह समझना होगा कि वे 30 की उम्र पार गए हैं. भारत के लिए दो बहुत महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं. उन्हें बड़ी सीरीज और आईसीसी टूर्नामेंट के लिए लगातार मौके देने और साथ ही आराम की जरूरत है. एक कप्तान को कई बार रोटेट नहीं किया जा सकता है. चूंकि, टी20 फॉर्मेट को लेकर वह फोकस में नहीं होंगे, इसलिए हमें रोहित को धीरे-धीरे अपने प्लान से बाहर करना होगा, जब हार्दिक, केएल या ऋषभ जैसा कोई खिलाड़ी वर्कलोड संभालने के लिए तैयार हो.’
शानदार है रोहित का रिकॉर्ड
मुंबई के रहने वाले 35 साल के रोहित शर्मा ने अभी तक 45 टेस्ट, 233 वनडे और 145 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. रोहित की गिनती दुनिया के शीर्ष बल्लेबाजों में होती है. उन्होंने टेस्ट और वनडे में दोहरे शतक जड़े हैं. टी20 इंटरनेशनल में 4 बार शतक लगाए हैं. रोहित ने अभी तक टेस्ट में 3137, वनडे में 9376 और टी20 इंटरनेशनल में कुल 3809 रन बनाए हैं.