शिशु वाटिका प्रयोगशाला का उद्घाटन भारती शिक्षा समिति बिहार के प्रदेश सचिव प्रदीप कुशवाहा, विभाग सहयोगी विनोद कुमार ,प्रधानाचार्य अनंत कुमार सिन्हा एवं नीरज कौशिक ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। ज्ञात हो कि विद्या भारती द्वारा संचालित विद्यालयों में प्री प्राइमरी विंग को शिशु वाटिका के नाम से जाना जाता है।
इस प्रयोगशाला में माध्यम से शिशु वाटिका के छोटे-छोटे बच्चों के लिए रंगमंच ,चित्र पुस्तकालय ,कला सज्जा ,वस्तु संग्रहालय ,विज्ञान प्रयोगशाला, कार्यशाला ,घर, प्रदर्शनी ,बगीचा ,खेल का मैदान ,तरणताल एवं चिड़ियाघर का निर्माण किया गया है। प्रदेश सचिव प्रदीप कुशवाहा ने बताया कि शिशु वाटिका प्रयोगशाला छोटे बच्चों के लिए रुचिकर ढंग से सीखने एवं समझने के लिए काफी महत्वपूर्ण है। शिशु वाटिका के भैया बहनों के सर्वांगीण विकास की एक महत्वपूर्ण कड़ी है शिशु वाटिका प्रयोगशाला। यह खेल -खेल में शिक्षा ,प्ले वे मेथड से शिक्षा एवं आसान व रुचिकर ढंग से बच्चों को सीखने के लिए प्रेरित करने वाला है। इस अवसर पर विद्यालय के आचार्यगण उपस्थित रहे।