बिहपुर । एनएच 106 मिसिंक लिंक ( 30किमी) बिहपुर से वीरपुर पर हरिओ गांव के पास बन रहे टोल प्लाजा निर्माण के बीच में आ रही गुम्मा शाह की मजार की शिफ्टिंग का कार्य शुरू हो गया है। वर्तमान मजार को तुलसीपुर मौजा में बनाया जाना तय हुआ है।

बता दें की टोल प्लाजा निर्माण के बीच गुम्मा शाह अलैह हीरहमा का मजार आ रहा था। इससे पहले रविवार को नवगछिया एसडीओ उत्तम कुमार, एसडीपीओ दिलीप कुमार जिस चिह्नित जमीन का निरीक्षण करने पहुंचे थे।

वहां कुछ कारणों से वहां मजार के स्थानांतरण का कार्य संभव नहीं हो सका। मौके पर एसडीओ को सरकारी अमीन सौरभ गुप्ता ने नक्शा लेकर विस्तार से जमीन की विस्तृत जानकारी दी।

उसके बाद एसडीओ उत्तम कुमार ने बताया की टोल प्लाजा निर्माण में आ रही बाधा को दूर कर लिया गया है। कुछ कारणों से सर्वसम्मति से स्थानांतरण की जगह बदल दी गई है और कार्य प्रगति पर है।

इस मौके पर सीओ रोहित कुमार, आरओ आमिर हुसैन, बिहपुर थाना अध्यक्ष राजकुमार सिंह, खरीक थानाध्यक्ष सूबेदार पासवान, भवानीपुर ओपी प्रभारी रमेश साह, झंडापुर ओपी के प्रभारी थानाध्यक्ष पवन सिंह, नदी थाना प्रभारी अशोक चौधरी, बिहपुर बीडीओ सतीश कुमार ,खरिक बीडीओ, नारायणपुर बीडीओ, गोपालपुर बीडीओ समेत मजार कमिटी के सदस्य इरफान आलम, मास्टर अयूब , मोहम्मद शोहराव, जावेद खान, हाफिज मुब्ब्सिर रजा, इमाम किम रजा, अबुल हसन, मोइन साहब समेत अन्य दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *