बॉलीवुड की अदाकारा शिल्पा शेट्टी को हाल ही में अपनी नई कार से एयरपोर्ट पर देखा गया है, वह पहली बार इस कार का इस्तेमाल करते नजर आई है। यह कार मर्सिडीज मेबैक जीएलएस 600 एसयूवी है जो वर्तमान में कंपनी की भारत में सबसे महंगी व लग्जरी कार है।
शिल्पा शेट्टी व उनके पति राज कुंद्रा के पास कारों का अच्छा ख़ासा कलेक्शन मौजूद है जिसकी सवारी करते वह देखी जाती है। अब उन्होंने अपने कलेक्शन में एक और एसयूवी जोड़ ली है, इससे पहले शिल्पा को रेंज रोवर एसयूवी को इस्तेमाल करते देखा गया था।
शिल्पा शेट्टी की यह नई लग्जरी एसयूवी सफेद रंग में है और बेहद आकर्षक लग रही है। बतातें चले कि यह एक चार सीटर एसयूवी है जो कि यात्रियों के कम्फर्ट को ध्यान में रखकर तैयार की गयी है। इसमें बैठने के लिए लाउंज जैसी सीट्स दी गयी है।
मर्सिडीज मेबैक जीएलएस 600 को सिर्फ एक इंजन विकल्प 4.0-लीटर, ट्विन-टर्बो वी8 इंजन, 48वाल्ट का माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम दिया गया है जो कि 550 बीएचपी व 730 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इसमें 9-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है।
इस लग्जरी एसयूवी के फीचर्स की बात करें तो फोल्ड आउट किये जा सकने वाली टैबलेट, एमबक्स रियर एंटरटेनमेंट, 27-स्पीकर साउंड सिस्टम, मिनी-रेफ्रिजरेटर आदि दिया गया है। इसके साथ ही सीट्स पर लेदर का उपयोग किया गया है।
मेबैक जीएलएस 600 में नप्पा लेदर अपहोल्स्ट्री, इलेक्ट्रॉनिक पैनोरमिक स्लाइडिंग सनरूफ, वेंटिलेटेड मसाजिंग सीट्स, 12.3 इंच का एमबीयूएक्स इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी ऑप्टिकल फाइबर एम्बिंट लाइटिंग दिया गया है।
मर्सिडीज मेबैक जीएलएस600 ई-एक्टिव बॉडी कंट्रोल सस्पेंसन सिस्टम का उपयोग करती है, आपके कम्फर्ट को बेहतर करने के लिए इसमें कैमरा दिया गया है जो रोड को स्कैन करती है और उस हिसाब से सस्पेंसन एडजस्ट करती है।
आकार की बात करें तो इसकी लंबाई 5,207 मिमी, चौड़ाई 1,956 मिमी तथा 3,135 मिमी का व्हीलबेस रखा गया है जो कि पुराने मॉडल के मुकाबले 60 मिमी अधिक है। इस एसयूवी में 22 व 23-इंच के बड़े अलॉय व्हील्स मिलते हैं।
शिल्पा शेट्टी के अन्य कारों की बात करें तो उनके पास रेंज रोवर वॉग, बीएमडब्ल्यू आई8, बीएमडब्ल्यू 7-सीरिज, बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी, बीएमडब्ल्यू एक्स5, बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी व लैम्बोर्गिनी एवंटाडोर मौजूद है।