पटना। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने सासाराम में गृहमंत्री का कार्यक्रम स्थगित होने पर भाजपा को ही जिम्मेदार ठहराया है।
उन्होंने शनिवार को पटना में मीडिया के इससे जुड़े एक सवाल पर कहा कि अमित शाह की रैली इस वजह से रद्द हो गई है क्योंकि भाजपा को जानकारी हो गई थी कि सासाराम में भीड़ नहीं आने वाली है।
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने यह भी दावा किया कि सासाराम में कभी भी धारा 144 लागू नहीं थी। उन्होंने अमित शाह के बिहार के दौरे पर कहा कि श्री शाह यहां महीनों कैंप करें, उनका स्वागत है। लेकिन, बिहार में भाजपा का खाता भी नहीं खुलेगा।
श्री सिंह ने कहा कि बिहार में बीजेपी धार्मिक उन्माद फैलाना चाहती है, लेकिन वो अपने म़कसद में सफल नहीं होगी।