शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के बारे में माना जा रहा था कि वह इस साल अपना बॉलीवुड डेब्यू करेंगे। हालांकि ड्रग्स मामले के चलते सारा गणित बदल गया। जाहिर तौर पर आर्यन खान काफी हद तक अपने पिता की तरह दिखते हैं और इंडस्ट्री भी उन्हें अपकमिंग सुपरस्टार के तौर पर देखती है, लेकिन पिता शाहरुख खान का अपने बेटे की एक्टिंग के बारे में क्या सोचना है?
‘गुड बॉय बना तो घर से निकाल दूंगा’
शाहरुख खान ने एक बार अपने सबसे बड़े बेटे आर्यन खान के मूवी स्टार बनने को लेकर बात की थी। शाहरुख खान ने कहा था कि एक्टिंग वो चीज है जो आर्यन को करनी चाहिए। इसके अलावा शाहरुख खान ने मजाक-मजाक में यह भी कहा था कि वह अपने बेटे को बिगाड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। शाहरुख ने कहा कि अगर आर्यन अच्छा बच्चा बना तो वह उसे घर से निकाल देंगे।
‘शाहरुख ने शेयर किए थे अपने ड्रीम’
शाहरुख खान ने एक इंटरव्यू में गौरी खान के साथ बैठकर ये बातें कही थीं। 1997 में सिमी ग्रेवाल के साथ शाहरुख-गौरी का ये इंटरव्यू आर्यन खान के जन्म के कुछ हफ्तों बाद ही रखा गया था। शाहरुख खान पिता बनने को लेकर काफी एक्साइटेड थे और उन्होंने वो सारी बातें कहीं जो वह अपने बेटे आर्यन के लिए करना चाहते थे।
गौरी ने कहा था- गुड बॉय बने आर्यन
गौरी खान ने इसी इंटरव्यू में कहा था कि वह अपने बेटे का फ्यूचर डिसाइड नहीं कर सकतीं, ये उन्हीं के हाथ में होगा कि उसे क्या करना है, हालांकि एक बात जो वह अपने बेटे के लिए चाहेंगी वो ये है कि वो एक अच्छा इंसान बने। इस पर सिमी ग्रेवाल ने मजाक में कहा कि शाहरुख जैसा पिता होते हुए इस बात की संभावना काफी कम है।