रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के ऐलान के बाद बैंकों में एक बार फिर नोट बदलने की आपाधापी शुरू हो गई है. इस बार आरबीआई ने 2000 रुपये की नोट को चलन से बाहर करने का ऐलान किया है. गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा है कि वैसे तो 30 सितंबर तक यह नोट चलन में बनी रहेगी, लेकिन इससे पहले या तो इसे बैंक में जमा करा दिया जाए या फिर एक्सचेंज कर लिया जाए.
इस ऐलान के बाद बैंकों ने 23 मई से नोट बदलने की प्रक्रिया शुरू भी कर दी है. हालांकि, आरबीआई ने इसकी कोई लिमिट नहीं लगाई है जिससे एक व्यक्ति कई बार नोट बदल सकता है या जमा कर सकता है. इस पर रोक लगाने के लिए बैंकों ने अब नोट बदलने के एवज में फीस लेने का नियम बनाया है. कई बैंकों ने ट्रांजेक्शन पर सर्विस चार्ज लेने की बात कही है. हम आपको बता रहे हैं कि SBI सहित अन्य बड़े बैंक कितना शुल्क नोट बदलने पर लेंगे.
एसबीआई देगा 3 मुफ्त डिपॉजिट
देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक एसबीआई महीने में 3 मुफ्त कैश डिपॉजिट की सुविधा ही देगा. इसके बाद बैंक ने 50 रुपये और जीएसटी वसूलने की बात कही है. किसी ग्राहक को अपने खाते में पैसे जमा करने के लिए भी यही सुविधा लागू होगी. मशीन के जरिये कैश जमा करने पर कोई चार्ज नहीं है, जबकि डेबिट कार्ड के जरिये जमा करने पर 22 रुपये और जीएसटी देना होगा.
एचडीएफसी दे रहा 4 फ्री ट्रांजेक्शन
निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी ने हर महीने 4 मुफ्त ट्रांजेक्शन देने की बात कही है. इस लिमिट के बाद बैंक 150 रुपये ट्रांजेक्शन शुल्क लेगा. लिमिट के बाद कस्टमर 2 लाख रुपये हर महीने जमा कर सकेंगे. इसके ऊपर प्रति हजार 5 रुपये या 150 रुपये और टैक्स देना पड़ेगा.
आईसीआईसीआई बैंक भी 4 ट्रांजेक्शन दे रहा
निजी क्षेत्र के दूसरे सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई ने कस्टमर को महीने में 4 बार फ्री ट्रांजेक्शन की सुविधा दी है. इसके बाद हर ट्रांजेक्शन पर 150 रुपये शुल्क देना पड़ेगा. ग्राहक एक महीने में अपने बचत खाते में 1 लाख रुपये ही जमा कर सकते हैं. इस लिमिट के बाद प्रति 1000 रुपये पर 5 रुपये या 150 रुपये दोनों में जो भी ज्यादा होगा, शुल्क के रूप में देना होगा.
कोटक बैंक दे रहा 5 फ्री ट्रांजेक्शन
निजी क्षेत्र का एक और बैंक कोटक महिंद्रा ने भी हर महीने ग्राहक को 5 फ्री ट्रांजेक्शन देने की बात कही है. इसमें जमा और निकासी दोनों ही शामिल है. इस लिमिट को पार करने के बाद 150 रुपये की लेवी लगाएगा. यह चार्ज आप बैंक की शाखा में पैसे जमा करें या फिर मशीन के जरिये जमा करें, दोनों में एक समान होगा.
हमारे न्यूज़ चैनल की शक्ति और विश्वसनीयता के साथ, हमें आपके साथ आगे बढ़ने का गर्व होगा। अगर आप अपने व्यवसाय की गरिमा बढ़ाना और एक बड़े निर्माण में भागीदार बनना चाहते हैं, तो हमारे न्यूज़ चैनल के स्पॉन्सरशिप अवसर आपके लिए उपयुक्त हैं।हमारे साथ सहयोग करके, आप अपने व्यवसाय के प्रतिष्ठा और बढ़ावा प्राप्त कर सकते हैं। हमारे विशेषज्ञ रिपोर्टर टीम नवीनतम और ताजगी की खबरों का प्रसारण करती है और हमारे दर्शकों की आंतरदृष्टि में बदलाव लाती है।हमारी प्रमुखताओं में विश्वसनीयता, विविधता और भारतीय मान्यताओं के साथीकृत खबरें शामिल हैं। हमें गर्व होगा यदि आप हमारे साथ जुड़कर आपके व्यवसाय के विकास में मदद कर सकें।जल्दी से संपर्क करें और हमारे स्पॉन्सरशिप अवसर का लाभ उठाएं! एक प्रमुख न्यूज़ चैनल के रूप में, हम आपके साथ साझेदारी का इंतजार कर रहे हैं। संपर्क सूत्र 7903381260