सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज में 26 नवंबर को हुए गोलीकांड का राज अब पूरी तरह से खुल चुका है। पुलिस जांच में सामने आई जानकारी ने पूरे इलाके को दहला दिया है। जिस शख्स को अपराधियों ने रास्ते से हटाने की नीयत से गोली मारी थी, उस पूरी वारदात की असली साजिशकर्ता उसकी अपनी पत्नी ही निकली। घायल शशिरंजन चौधरी को अपराधियों ने मौत के घाट उतारने की कोशिश की थी, लेकिन किस्मत से वह बच गए। फिलहाल वह अस्पताल में इलाजरत हैं और खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।
जांच के दौरान पुलिस ने यह सनसनीखेज खुलासा किया कि शशिरंजन की पत्नी सोनी देवी ने अपने बचपन के प्रेमी ब्रजेश के साथ मिलकर पति की हत्या की सुपारी दी थी। पुलिस के अनुसार सोनी और ब्रजेश, दोनों मधेपुरा जिले के रहने वाले हैं और लंबे समय से एक-दूसरे के संपर्क में थे। दोनों ने शशिरंजन को रास्ते से हटाकर साथ रहने की योजना बनाई और इस खौफनाक मंसूबे को अंजाम देने के लिए डेढ़ लाख रुपये की सुपारी तय की। यह सौदा मधेपुरा में बैठकर किया गया था।
सुपौल एसपी शरथ आर. एस. ने बताया कि पुलिस टीम ने मामले की गहराई से जांच की और मोबाइल लोकेशन, कॉल डिटेल्स तथा बयानबाजी के आधार पर इस साजिश का पूरा पर्दाफाश किया। पुलिस ने इस हत्या की साजिश में शामिल सोनी देवी, उसके प्रेमी ब्रजेश समेत चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही हत्या की सुपारी में दिए गए पैसों में से 62 हजार रुपये नगद और वारदात में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद कर लिया गया है।
गौरतलब है कि 26 नवंबर की रात शशिरंजन चौधरी त्रिवेणीगंज बाजार से भोज खाकर घर लौट रहे थे, तभी बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी थी। गोली लगने के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां समय रहते इलाज मिलने से उनकी जान बच गई। घटना के बाद त्रिवेणीगंज डीएसपी के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई, जिसने तेजी से जांच करते हुए पूरे मामले का खुलासा कर दिया।
इस खुलासे के बाद क्षेत्र में दहशत और हैरानी का माहौल है। लोगों के लिए यह जानना स्तब्ध करने वाला था कि एक पत्नी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की ऐसी खतरनाक साजिश रची थी। पुलिस अब आरोपियों को न्यायिक प्रक्रिया के तहत आगे कार्रवाई में भेज रही है।
