भागलपुर में प्रेम संबंध से जुड़ा एक सनसनीखेज और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। सबौर रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से एक युवक ने अपनी प्रेमिका को नीचे फेंक दिया, जिससे युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। यह घटना उस समय हुई जब ब्रह्मपुत्र मेल सबौर स्टेशन पर पहुंची थी।

 

जानकारी के अनुसार, घायल युवती की पहचान मोहम्मद रश्मि खातून (19) के रूप में हुई है, जो मोहम्मद इम्तिहाज की बेटी है। वहीं आरोपी प्रेमी मोहम्मद सीटू (21), मोहम्मद कलीम का पुत्र बताया जा रहा है। दोनों सबौर थाना क्षेत्र के ही पड़ोसी हैं और पिछले दो वर्षों से एक-दूसरे से प्रेम संबंध में थे। आरोपी युवक दिल्ली में मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है।

 

पीड़िता के अनुसार, 4 दिसंबर को प्रेमी मोहम्मद सीटू ने उसे फोन कर भागकर शादी करने का प्रस्ताव दिया। शादी के झांसे में आकर रश्मि अपने घर से निकलकर प्रेमी के साथ दिल्ली चली गई। हालांकि दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचते ही प्रेमी ने उसका साथ छोड़ दिया और फरार हो गया। संदेहास्पद हालत में स्टेशन पर घूमती रश्मि को आनंद विहार जीआरपी पुलिस ने अपने संरक्षण में लिया और परिजनों को सूचना दी।

 

सूचना मिलने के बाद परिजन दिल्ली पहुंचे। बाद में प्रेमी सीटू भी थाने पहुंचा, जहां कागजी कार्रवाई कर सभी को छोड़ दिया गया। इसके बाद सभी लोग ब्रह्मपुत्र मेल से भागलपुर लौट रहे थे। ट्रेन में रश्मि की मां, प्रेमी सीटू और रश्मि मौजूद थे। जैसे ही ट्रेन सबौर रेलवे स्टेशन पर पहुंची, प्रेमी ने रश्मि से उसका मोबाइल फोन मांगना शुरू किया। जब रश्मि ने फोन देने से इनकार किया, तो आरोपी ने गुस्से में आकर उसे चलती ट्रेन से नीचे धक्का दे दिया। इसके बाद आरोपी खुद भी ट्रेन से कूद गया।

 

घटना के वक्त रश्मि की मां बाथरूम गई हुई थीं। रश्मि नीचे गिरते ही बेहोश हो गई। किसी स्थानीय व्यक्ति ने डायल 112 पर सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल रश्मि को सबौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर उपचार के लिए परिजन उसे कहलगांव रेफरल अस्पताल ले गए, जहां फिलहाल उसका इलाज चल रहा है।

 

घायल रश्मि ने आरोप लगाया है कि प्रेमी ने शादी का झांसा देकर उसका शोषण किया और अंत में जान से मारने की कोशिश की। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी सबौर रेलवे स्टेशन पर लूटपाट के दौरान एक युवक को चलती ट्रेन से फेंके जाने की घटना सामने आ चुकी है, जिसमें युवक की मौत हो गई थी।

 

मामले को लेकर जीआरपी थाना अध्यक्ष उमेश प्रसाद से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और पीड़िता के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की बात कही जा रही है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *