भागलपुर में मौत की पुड़िया (ब्राउन शुगर) बेचने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। नाथनगर में कई पान दुकानों सहित गुमटीओ में मिलता है ब्राउन शुगर। शराब पर नकेल के बाद ब्राउन शुगर बना नशेड़ीओ का सहारा

भागलपुर। अवैध धंधे में संलिप्त कई दबंग कारोबारियों और सफेदपोशों ने शराब पर प्रतिबंध के बाद इसके विकल्प के रूप में मौत की पुड़िया (ब्राउन शुगर) का कारोबार शुरू कर दिया है। जो नाथनगर इलाके में तेजी से फैल रहा है। लोगों की माने तो पान दुकान से लेकर कई गुमटियों में इसका बाजार सज रहा है। इस कारोबार में व्यवसाय गरीब युवाओं और बच्चों को ढकेल रहे हैं। नशे के आदी हो चुके पियक्कड़ जिन्हें सहजता से शराब नहीं मिल रहा है वह ब्राउन शुगर का नशा पान के लिए उपयोग कर रहे हैं।

सोमवार को ब्राउन शुगर के तस्करी से जुड़े एक युवा को सीआईएटी की टीम ने इलाके के बाबूटोला से 17 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार कर नाथनगर पुलिस को सुपुर्द किया है। जिससे इस इलाके में ब्राउन शुगर के फल फूल रहे कारोबार की पुष्टि होती है। पुलिस ने तस्कर की पहचान मिश्रीचक अनाथालय रोड निवासी चंदन यादव के रूप में की है। पुलिस ने जांच के क्रम में उसके पास से मोबाइल और 2250 रुपए भी बरामद किए हैं। पुलिसिया पूछताछ में उसने अपने सरगना और साथियों के नाम पुलिस को बताया है और खुद को छड़ मिस्त्री बताया है। चंदन ने पुलिस को बताया की एक पुड़िया 200 या 250 रुपए में बेचते हैं। प्रत्येक पुड़िया पर हमे 20 रुपया कमीशन मिलता है।

पहले भी पकड़े गए लड़के

तीन दिन पहले भी सीआईएटी की टीम ने विश्वविद्यालय क्षेत्र के रहने वाले दो लड़को को ब्राउन शुगर पीते पकड़ा था। दोनो लकड़ो ने ललमटिया इलाके के पासी टोला से ब्राउन शुगर खरीदने की बात बताई थी। लेकिन जब वहां उन दोनों लड़को को साथ लेकर सीआईएटी की टीम पहुंची तो तस्कर फरार हो चुका था। नाथनगर इंस्पेक्टर मु.खलीक उजमा ने बताया कि 17 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ चंदन नाम का तस्कर गिरफ्तार हुआ है,जो नाथनगर का ही रहने वाला है। उससे सघन पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *