बिहार के भागलपुर से एक टीचर का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनके द्वारा बच्चों को इंग्लिश पढ़ाने के अंदाज की खूब चर्चा हो रही है. वीडियो को देखकर ऐसा लगता है कि बच्चे पढ़ नहीं रहे बल्कि किसी नाटक की प्रैक्टिस कर रहे हैं.
भागलपुरः बिहार में शिक्षक इन दिनों बच्चों को निराले ढंग से खेल-खेल में पढ़ाने की कोशिश कर रहें है. अगल अंदाज में पढ़ाई कराते हुए कई टीचर्स के वीडियो भी वायरल हुए हैं. अब सोशल मीडिया पर एक महिला टीचर का वीडियो वायरल हो रहा है, जो बच्चों को बड़े ही दिलचस्प अंदाज में पढ़ाती नजर आ रही हैं, हांलाकि वीडियो में वो शिक्षका तो नहीं दिख रही, लेकिन जो बच्चे पढ़ते दिख रहे हैं, वो काफी खुश नजर आ रहे हैं, वीडियो को देखकर ऐसा लगता है कि बच्चे पढ़ नहीं रहे बल्कि किसी नाटक की प्रैक्टिस कर रहे हैं.
इंग्लिश पढ़ाने के अंदाज की हो रही चर्चा ये वीडियो भागलपुर के शाहकुंड प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय अंबा (कन्या) का बताया गया है, जहां की शिक्षिका मीनाक्षी राय द्वारा बच्चों को इंग्लिश पढ़ाने के अंदाज की खूब चर्चा हो रही है. पढ़ाने का स्टाइल ऐसा है, कि आप देखकर यही कहेंगे कि बच्चे पढ़ नहीं रहे बल्कि कोई गेम खेल रहे हैं. दरअसल वीडियो में चो बच्चे हैं वो सब्जी वेंडर बने हुए हैं और सब्जियां बेच रहे हैं. अपने बैग को उन्होंने सब्जी का टोकरा बना रखा है.
अंग्रेजी में सब्जियों के नाम बताते बच्चेः वीडियो में आप देख सकते हैं कि टीचर खुद ग्राहक बन गई हैं और बच्चों से सब्जी खरीद रहीं हैं. लेकिन सब्जी वेंडर बने ये बच्चे सब्जियों के नाम स्थानीय भाषा में नहीं बल्कि अंग्रेजी में बोल रहे हैं, जो टीचर की समझ में नहीं आ रहा है, फिर टीचर को समझाने के लिए बच्चे सभी सब्जियों के नाम उन्हें बारी-बारी से उसका ट्रांसलेट कर हिंदी में बता रहे हैं, इसी तरह खेल-खेल में ये बच्चे इंग्लिश भी सीख रहे हैं. इस दौरान क्लास में पढ़ते हुए ये बच्चे काफी खुश नजर आ रहे हैं.