दतिया: यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे भीषण युद्ध के दौर में दतिया के रतनगढ़ माता मंदिर के पास में एयरक्राफ्ट के जरिए हुए जोरदार धमाकों और धुएँ के गुबार से पूरा जंगल दहल गया. हवा में उड़ते एयरक्राफ्ट और उनसे गिरते गोलों को देखकर रतनगढ़ माता मंदिर परिसर में पहुंचे श्रद्धालु भी सहमे से नजर आए. लोगों को कुछ देर समझ ही नहीं आया कि अचानक ये बमबारी क्यों हुई.
दरअसल दतिया पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर ने शनिवार को रतनगढ़ माता मंदिर के पास डकैतों की रही सड़क स्थली, सिंध नदी और भरकुआं के जंगलों में सर्चिंग की थी. जिस पर उन्होंने कहा था जंगलों में बदमाशों की आवक देखी गई है.
सेना ने किया प्रशिक्षण
वहीं अचानक जंगलों में हुई बमबारी से लोग अधिक दहशत में आ गए. लोगों ने इसे चर्चा में युद्ध तक का संकेत दे डाला था, लेकिन दतिया पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट के बाद यह स्पष्ट हो गया. प्रेस नोट में बताया गया है यह बमबारी सेना ने प्रशिक्षण के लिए की थी. सेना ने लगभग दर्जनों की संख्या में जंगल में बमबारी की है. रतनगढ़ माता का दर्शन करने आये श्रद्धालुओं ने जब हवाई जहाज और अचानक बम धमाकों की आवाज सुनी तो सभी सहम गए और आसपास के गांव में अफरा-तफरी का माहौल भी हो गया था.
जंगल में बदमाश होने का अंदेशा
बता दें कि दतिया पुलिस द्वारा जिस ढंग से जंगलों और आसपास के क्षेत्र में सर्चिंग की गई और बताया गया कि जंगलों में बदमाश होने का अंदेशा है. लेकिन यह बदमाश कौन है, इसके बारे में पुलिस द्वारा अभी बताया नहीं गया है. यह क्षेत्र भिंड और ग्वालियर की सीमा से लगा हुआ है.