रेलवे मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने कल रात अयोध्या के निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन की कुछ शानदार तस्वीरें शेयर की हैं और इन्हें देखकर आपका मन खुश हो जाएगा।

स्टेशन आधुनिक सुविधाओं से युक्त

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक अयोध्या देश का सबसे खूबसूरत और आधुनिक सुविधाओं से युक्त रेलवे स्टेशन बनने जा रहा है। स्टेशन की इमारत लगभग दस हजार वर्ग मीटर में विकसित हो रही है।

अयोध्या रेलवे स्टेशन की इमारत को टाइल्स, पत्थर, शीशे, दरवाजे, लाइटिंग आदि के जरिए भव्य बनाया जा रहा है। इसके साथ ही इमारत के फर्श की डिजाइनिंग भी उम्दा बनाई जा रही है।

लगभग 200 करोड़ में हुआ बदलाव

अयोध्या के रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर के रूप में विकसित किया जा रहा है। भारतीय रेलवे की ओर से पहले ही बताया गया था कि लगभग 200 करोड़ में अयोध्या स्टेशन को नए लुक में तब्दील किया जा रहा है।

इमारतों को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर की तरह किया गया विकसित

अयोध्या रेलवे स्टेशन की इमारत श्रीराम जन्मभूमि मंदिर की तरह विकसित की जा रही है और नए भवन का काम 90 फीसदी तक पूरा भी हो चुका है। 

अयोध्या के रेलवे स्टेशन पर किसी हवाई अड्डे जैसी सुविधाएं दी जाने का काम जोरों शोरों से चल रहा है। दिसंबर तक इस कार्य के पूरा होने का लक्ष्य रखा गया है।

स्टेशन पर तमाम जरूरी सुविधा उपलब्ध

अयोध्या रेलवे स्टेशन पर कर्मचारी आवास, पार्किंग, भवन, रेलवे पुलिस कार्यालय, रोड निर्माण, तीन नए प्लेटफार्म, ड्रेनेज आदि की व्यवस्था की जा रही है। 

अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन में यात्री सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाएगा। ये स्टेशन यात्रियों की मूलभूत सुविधाओं से लैस होगा। अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के बाहरी हिस्से पर मंदिर का स्वरूप प्रदर्शित होगा।

बुजुर्ग व महिलाओं के लिए विशेष प्रबंध

अयोध्या रेलवे स्टेशन पर बुजुर्ग व महिलाओं के लिए लिफ्ट, एस्केलेटर, वॉशरूम, पेयजल, एसी वेटिंग रूम, फूड प्लाजा, कियोस्क की भी सुविधाएं मुहैया कराने का पूरा इंतजाम किया जा रहा है। दिव्यांगों के लिए शौचालय, पेयजल बूथ और यात्रियों के लिए वीआईपी लाउंज से लेकर डोरमैट्री की सुविधा विकसित हो रही हैं। 

प्रथम चरण में अयोध्या रेलवे स्टेशन में सिर्फ तीन ही प्लेटफार्म बनेंगे जिसमें 1 यात्री प्लेटफार्म का इजाफा होगा। एक नंबर प्लेटफार्म का विस्तारीकरण होगा जिसकी फुल लेंथ 625 मीटर होगी।

31 दिसंबर तक पूरा होगा प्रथम चरण का काम

अयोध्या रेलवे स्टेशन के निर्माण के तहत 31 दिसंबर तक अयोध्या रेलवे स्टेशन का प्रथम चरण बनकर तैयार हो जाएगा। दूसरे चरण का काम बाद में शुरू होगा। रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखा जाएगा। रेलवे स्टेशन से अलग-अलग दिशाओं में मार्ग भी निकलेंगे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *