अग्निपथ के विरोध में लगातार बिहार जल रही है। वहीं बिहार के कई राजनीतिक पार्टी ने आज आंदलोन कारी छात्रों को समर्थन देते हुए बन्द का आह्वान किया है। जिसको लेकर भागलपुर पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन छात्रों के आंदोलन से निपटने के लिए पूरी तरह मुस्तेद है।
वहीं इसी कड़ी में भागलपुर के वरीय पुलिस पदाधिकारी खुद निगरानी कर रहे है।वही भागलपुर के सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात और एस डी एम धनंजय कुमार ने नाथनगर के सभी इलाके जायजा लिया। उन्होंने कहा कि जी बिल्कुल नॉर्मल है जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है।
सभी हॉल्ट पर भी उतारी गई पुलिस
पिछले तीन दिन से जिस तरह से रेलवे स्टेशनों पर तोड़फोड़ और आगजनी की घटना हुई है, उसे देखते हुए आज सुबह से जिले के सभी प्रमुख स्टेशनों सहित यहां के हॉल्ट्स पर भी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। सिटी एसपी ने बताया कि स्थिति पर नियंत्रण के लिये सभी जगहों पर पुलिस बल लगाए गए हैं। साथ बीएमपी और बाहर से भी फोर्स बुलाए गए हैं।