भागलपुर, ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन का 15 वां डिविजनल और दूसरा ब्रांच जनरल बॉडी मीटिंग का आयोजन सिकंदरपुर के स्थानीय विवाह भवन में संपन्न हुआ।

आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में संगठन के महासचिव एमएन प्रसाद उपस्थित थे साथ ही मौके पर केंद्रीय संयुक्त सचिव सीके सरकार जोनल सचिव एके रावत और एसपी सिंह भी मौजूद थे वही भागलपुर शाखा के अध्यक्ष जेपी पाल भी कार्यक्रम में मौजूद थे वही ईस्ट सेंट्रल रेलवे ज्वाइंट सेक्रेट्री एके रावत ने बताया कि हर 2 वर्ष में चालक दल का ऑल इंडिया के तहत सेमिनार का आयोजन किया जाता है

इसी बाबत आज ईस्टर्न रेलवे मालदा डिविजन का 2 वर्षीय महा अधिवेशन का आयोजन किया गया इस अधिवेशन में पुरानी कमेटी को भंग कर नई कमेटी का निर्माण किया गया साथ ही भागलपुर ब्रांच का भी गठन किया गया साथ ही साथ कई बिंदुओं पर अपनी मांगों को लेकर एवं कार्य को सुगमता से चलाने को लेकर समीक्षात्मक वार्ता भी की गई ।आज के इस अधिवेशन में स्टर्न रेलवे के विभिन्न डिवीजन के कर्मी भी मौजूद थे।

कार्यक्रम में सबसे पहले कर्मियों के द्वारा रैली निकाली गई उसके बाद स्वागत कार्यक्रम और झंडोत्तोलन किया गया फिर शहीद वेदी पर सबों ने पुष्पांजलि अर्पित किया और कई कर्मचारियों ने अपना उद्बोधन भी दिया उसके बाद चुनावी प्रक्रिया संपन्न हुई।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *