केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई अब प्रायोगिक परीक्षा में अधिक अंक लाने वाले छात्रों के स्कूलों की जांच करेगा। 12वीं के प्रायोगिक परीक्षा में ऐसे कई स्कूल पकड़ में आए हैं जिन्होंने छात्रों को 30 में 28 या 29 अंक दे दिए।

इन स्कूलों में परीक्षा के दौरान गलत किया गया या फिर एक्सटर्नल की मिली भगत से सब कुछ हुआ इसकी भी जांच होगी।

गड़बड़ी पकड़ी गई तो बोर्ड स्कूलों पर कार्रवाई करेगा। इसके साथ ही 10वीं के इंटरनल एग्जाम में जिन छात्रों को 20 में 18 या 19 अंक आए हैं, उनकी की भी जांच होगी। बता दें की सीबीएसई द्वारा हाल में देश भर में ऐसे कई स्कूलों को चिन्हित किया गया है जिन्होंने बिना प्रायोगिक परीक्षा लिए छात्रों को अंक दे दिए। बिहार की बात करें तो ऐसे 433 स्कूल पकड़ में आए हैं। इन स्कूलों ने बोर्ड को जो वीडियो और फोटोग्राफ भेजा है वह तय मापदंडों के मुताबिक नहीं है।

इसी वजह से स्कूलों में गड़बड़ी की बात सामने आई। इन स्कूलों ने या तो प्रायोगिक परीक्षा ली ही नहीं या फिर औपचारिकता पूरी करते हुए मनमाने तरीके से अंक दिए। पहली बार सीबीएसई द्वारा प्रायोगिक परीक्षा पर नजर रखने के लिए वीडियो को अपलोड करने का निर्देश स्कूलों को दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *