पूर्वी चम्पारण (मोतिहारी)। बिहार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। विशेष कार्य बल (STF) ने 25 हजार रुपये के इनामी और वांछित अपराधी **सत्यम चौधरी उर्फ सार्जन** को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई 22 सितंबर 2025 को कुंडवाचैनपुर थाना क्षेत्र में छापामारी के दौरान की गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, सत्यम चौधरी 10 सितंबर 2025 को कुंडवाचैनपुर थाना क्षेत्र में हुए **10 कट्ठा जमीन विवाद** में शामिल था। इसी विवाद में श्रवण दुबे नामक व्यक्ति पर तीन अपराधियों द्वारा गोलीबारी की गई थी, जिसमें सत्यम चौधरी की संलिप्तता पाई गई। घटना के बाद से ही वह पुलिस की गिरफ्त से बाहर था और उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
गिरफ्तार अपराधी पर मोतिहारी जिले के **ढाका एवं कुंडवाचैनपुर थानों में रंगदारी, लूट, डकैती और हत्या के प्रयास** जैसे गंभीर आरोपों से जुड़े कुल 05 मामले पहले से दर्ज हैं।
बिहार STF की इस कार्रवाई को जिले में अपराधियों के खिलाफ बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रदेश में संगठित अपराध और कुख्यात अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।
स्थानीय लोगों ने STF की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि इससे अपराधियों में पुलिस का खौफ बढ़ेगा और आमजन को राहत मिलेगी।
