भागलपुर सुलतानगंज के अजगैबीनाथ धाम मे 1 मार्च को महाशिवरात्रि है इसको लेकर आज बसंत पंचमी ,सरस्वती पुजा के अवसर पर शिव भक्तों कि भीड उमड पडी हैं।
वहीं शिव भक्तों ने उत्तरवाहिनी गंगा मे स्नान कर अजगैबीनाथ मे पुजा पाठ करते हुए मन्नते मांगे।साथ ही अजगैबीनाथ के महंत प्रेमानंद गिरी ने बताया कि बसंत पंचमी,सरस्वती पुजा के दिन संध्या सात बजे बाबा भोलेनाथ का तिलक उत्सब मनाया जाएगा। जो मंदिर से महज पांच किलोमीटर की दुरी पर तिलकपुर गांव हैं। वहां से लोग आकर पांच प्रकार के फल एंव श्रृंगार पुजन करते हुए बाबा भोलेनाथ का तिलक उत्सब मनाते हुए बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करते है ।
साथ ही कहा कि महाशिवरात्रि को लेकर अजगैबीनाथ के उत्तरवाहिनी गंगा जल बाबा बैधनाथ धाम भेजे जाएंगे।इसकी तैयारी की जा रही हैं।और यहां के जल से बाबा भोलेनाथ का विवाह बैधनाथ धाम मे सम्पन्न महाशिवरात्रि के दिन होगे।इसके लिए भी तैयारी कि जा रही हैं।यह प्रमपरा वर्षों से चली आ रही ।