जगदीशपुर थाना क्षेत्र में एक बार फिर बालू माफिया ने पुलिस को निशाना बनाया। सोमवार की सुबह लगभग साढ़े आठ बजे कोला खुर्द गांव में छापेमारी करने गई पुलिस पर बालू माफिया ने हमला कर दिया। हमला करने के बाद उन्होंने पुलिस के कब्जे से अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को छुड़ा लिया और वहां से भाग निकले।
हमले में जगदीशपुर थाना के थानेदार सह प्रशिक्षु डीएसपी विशाल आनंद बाल-बाल बचे जबकि सिपाही मनोहर और बिट्टू सहित अन्य पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं। जख्मी पुलिसकर्मियों का इलाज अस्पताल में कराया गया।
ट्रैक्टर को जब्त करते ही किया हमला, पत्थरबाजी भी की
बालू के अवैध भंडारण और परिवहन की सूचना पर जगदीशपुर पुलिस मौके पर पहुंची थी। पुलिस ने वहां एक ट्रैक्टर को जब्त कर लिया। ट्रैक्टर को जब्त करते ही वहां काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। उन्होंने हाथ में बांस लेकर पुलिस पर हमला कर दिया। अन्य लोगों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। पुलिस को वहां से वापस होना पड़ा। उसी दौरान लोगों ने जब्त किए ट्रैक्टर को पुलिस के कब्जे से छुड़ा लिया और वहां से निकल गए। प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने बताया कि घटना में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है, जल्दी ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।