प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने सुल्तानगंज-अगुवानी घाट पुल गिरने की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। सोमवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में सम्राट ने सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया और कहा कि इस मामले की जांच पटना हाईकोर्ट के सिटिंग जज या सीबीआई से करायी जाए ताकि मामले का खुलासा हो सके।
उन्होंने कहा कि जब पिछले साल पुल का एक हिस्सा गिरा था तो आईआईटी रुड़की और एनआईटी पटना ने अपनी जांच में डिजाइन में फाल्ट बताया।
कुछ महीने काम बंद रहा। लेकिन डिजाइन में गड़बड़ी की रिपोर्ट के बावजूद इस पर काम शुरू हुआ। सरकार को बताना चाहिए कि किन परिस्थितियों में पुल का काम शुरू हुआ।
वर्ष 2014 में जब इस पुल का शिलान्यास हुआ तो उस समय इस विभाग के मंत्री कौन थे, यह सबको पता है। जिस एजेंसी को ठेका मिला, वह बिहार में और काम कर रही है। इसकी जांच होनी चाहिए कि उस एजेंसी को यह काम कैसे मिला। जिम्मेवारी तय होनी चाहिए।
एक सवाल के जवाब में कहा कि हम नीतीश सरकार के विरोध में चुनकर सदन पहुंचे हैं। जब मैं मंत्री था तो मुझ पर सवाल उठाने वाले बिहार सरकार में नहीं थे।
मौके पर विधान पार्षद प्रमोद चंद्रवंशी, प्रवक्ता प्रेमरंजन पटेल व विवेकानंद पासवान, मीडिया प्रभारी राजेश झा राजू व अशोक भट्ट थे।
हमारे न्यूज़ चैनल की शक्ति और विश्वसनीयता के साथ, हमें आपके साथ आगे बढ़ने का गर्व होगा। अगर आप अपने व्यवसाय की गरिमा बढ़ाना और एक बड़े निर्माण में भागीदार बनना चाहते हैं, तो हमारे न्यूज़ चैनल के स्पॉन्सरशिप अवसर आपके लिए उपयुक्त हैं।हमारे साथ सहयोग करके, आप अपने व्यवसाय के प्रतिष्ठा और बढ़ावा प्राप्त कर सकते हैं। हमारे विशेषज्ञ रिपोर्टर टीम नवीनतम और ताजगी की खबरों का प्रसारण करती है और हमारे दर्शकों की आंतरदृष्टि में बदलाव लाती है।
हमारी प्रमुखताओं में विश्वसनीयता, विविधता और भारतीय मान्यताओं के साथीकृत खबरें शामिल हैं। हमें गर्व होगा यदि आप हमारे साथ जुड़कर आपके व्यवसाय के विकास में मदद कर सकें।जल्दी से संपर्क करें और हमारे स्पॉन्सरशिप अवसर का लाभ उठाएं! एक प्रमुख न्यूज़ चैनल के रूप में, हम आपके साथ साझेदारी का इंतजार कर रहे हैं। संपर्क सूत्र 7903381260