बिहार के रोहतास जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां समोसा उधार न देने को लेकर शुरू हुआ मामूली विवाद देखते ही देखते मारपीट और फायरिंग तक पहुंच गया। यह पूरी घटना कोचस थाना क्षेत्र के अमैसी डिहरा गांव की बताई जा रही है। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल बन गया, जबकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के 16 लोगों को हिरासत में लिया है।
जानकारी के अनुसार, गांव में स्थित एक समोसे की दुकान पर कुछ युवक उधार में समोसे मांगने पहुंचे थे। दुकानदार द्वारा उधार देने से इनकार करने पर आरोपी युवक भड़क गए और दुकानदार व उसके परिजनों के साथ गाली-गलौज करने लगे। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने अपने अन्य साथियों को मौके पर बुला लिया और दुकानदार के परिवार पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस दौरान दुकान के बाहर कई राउंड फायरिंग किए जाने की भी बात सामने आ रही है।
इस हिंसक झड़प में अभिमन्यु चौहान सहित परिवार की कई महिलाएं घायल हो गईं। कुल 6 से अधिक लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई है। सभी घायलों को नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पीड़ित पक्ष की महिला फूला देवी ने बताया कि सत्येंद्र यादव और उसके साथ आए लोग उधार में समोसे मांग रहे थे। मना करने पर उन्होंने बाल पकड़कर पटक-पटक कर मारा और बाद में फायरिंग भी की। पीड़ित परिवार ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
घटना की सूचना मिलते ही कोचस थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में लिया। कोचस थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों पक्षों के कुल 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों पक्षों द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि जांच पूरी होने के बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल गांव में पुलिस बल तैनात है और स्थिति सामान्य बताई जा रही है, लेकिन समोसे जैसे छोटे विवाद का इस तरह हिंसक रूप लेना कई सवाल खड़े कर रहा है।
