आलू के पौधे में टमाटम देखकर किसान चकित हैं. हालांकि कृषि के वैज्ञानिकों ने बताया है कि आलू और टमाटर के पौधे एक ही परिवार के हैं. ऐसे में आलू की फसल में टमाटर देखकर किसानों के बीच में कौतुहल बना हुआ है. लोग इसको देखना चाह रहे हैं.
बता दें कि यह घटना समस्तीपुर जिले का है. जहां रायपुर चौक के निकट किसान शिवनाथ पंडिट के खते में आलू के पौधे में टमाटर फला है. इस घटना के बारे में किसान ने सबसे पहले जानकारी पूर्व जिला पार्षद हरेराम सहनी को दी है. इसके बाद पार्षद ने खेत में जाकर इस पूरे मामले की जानकारी ली. आलू के फसल में टमाटर फलने की घटना के बाद से लोग किसान के पास पहुंच रहे और उसे देख रहे हैं. जिप सदस्य ने इस संबंध मे जिला कृषि पदाधिकारी से बात की। जिस पर जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि इस पौधे की वैज्ञानिक से जांच करायी जाएगी.
इधर केंन्द्रीय कृषि विवि के पूसा के वैज्ञानिक ने बताया कि आलू के पेड़ में फल टमाटर की शक्ल में दिखने वाला आलू का ही फल है. उन्होंने यह भी बताया है कि आलू में भी कभी-कभी फूल निकल जाते हैं जो टमाटक की तरह दिखता है. उन्होंने कहा कि आलू और टमाटर एक ही कुल का पौधा है.