भागलपुर जिले के सुल्तानगंज नगर परिषद में कार्यरत सफाईकर्मियों की समस्याएं लगातार गंभीर होती जा रही हैं। वेतन और भविष्य निधि (पीएफ) का भुगतान नहीं होने से नाराज सफाईकर्मियों की हड़ताल पांचवें दिन भी जारी रही। रविवार को दर्जनों सफाईकर्मी अपनी समस्याओं को लेकर स्थानीय विधायक प्रोफेसर ललित नारायण मंडल के आवास पर पहुंचे और उन्हें अपनी आपबीती सुनाई।

 

सफाईकर्मियों ने विधायक को बताया कि कई महीनों से उन्हें नियमित वेतन नहीं मिल रहा है, वहीं पीएफ की राशि भी जमा नहीं की जा रही है। इससे उनके परिवारों के समक्ष आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। सफाईकर्मियों का कहना है कि महंगाई के इस दौर में बिना वेतन के घर चलाना मुश्किल हो गया है, बच्चों की पढ़ाई और रोजमर्रा की जरूरतें पूरी करना भी चुनौती बन गया है।

 

विधायक प्रोफेसर ललित नारायण मंडल ने सफाईकर्मियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और नगर परिषद सुल्तानगंज के कार्यपालक पदाधिकारी कृष्णा भूषण कुमार से दूरभाष पर बातचीत की। बातचीत के दौरान विधायक ने सफाईकर्मियों के वेतन और पीएफ भुगतान में हो रही लापरवाही पर कड़ी नाराजगी जताई और कार्यपालक पदाधिकारी को जमकर फटकार लगाई। विधायक ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सफाईकर्मियों का शोषण किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और उनकी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान होना चाहिए।

 

विधायक के हस्तक्षेप के बाद कार्यपालक पदाधिकारी कृष्णा भूषण कुमार ने आश्वासन दिया कि मंगलवार को सभी सफाईकर्मियों के साथ एक बैठक की जाएगी और उनकी समस्याओं का समाधान निकालने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वेतन और पीएफ भुगतान से जुड़ी दिक्कतों को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाया जाएगा।

 

हालांकि सफाईकर्मियों ने साफ शब्दों में कहा कि जब तक उनकी सभी समस्याओं का पूर्ण समाधान नहीं हो जाता, तब तक हड़ताल जारी रहेगी। सफाईकर्मियों की हड़ताल के कारण नगर परिषद क्षेत्र में साफ-सफाई व्यवस्था पूरी तरह प्रभावित हो रही है, जिससे आम लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

 

इस मौके पर दर्जनों सफाईकर्मी मौजूद रहे और उन्होंने प्रशासन से जल्द ठोस कार्रवाई की मांग की। अब सभी की नजरें मंगलवार को होने वाली बैठक पर टिकी हैं, जिसमें सफाईकर्मियों को राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *