जिलाधिकारीजिलाधिकारी

सहरसा के नए जिलाधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण करने वाले श्री दीपेश कुमार का कलेक्ट्रेट परिसर में बुधवार को गर्मजोशी से स्वागत किया गया। उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया, वहीं उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। सिविल इंजीनियरिंग पृष्ठभूमि से आने वाले श्री कुमार ने कहा कि जिले का समग्र विकास उनकी प्राथमिकता होगी।

 

उन्होंने विशेष रूप से स्वास्थ्य, शिक्षा और आधारभूत संरचना के क्षेत्र में सुधार के लिए प्रतिबद्धता जताई। जिलाधिकारी ने कहा कि वे क्षेत्रीय भ्रमण कर योजनाओं की जमीनी हकीकत जानेंगे और पूर्व जिलाधिकारी वैभव चौधरी की अधूरी योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करेंगे।

जिलाधिकारी

बाढ़ की आशंका को देखते हुए आपदा प्रबंधन को सक्रिय किया गया है। वहीं आगामी विधानसभा चुनावों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए व्यापक मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। ग्रामीण और राष्ट्रीय सड़कों की स्थिति सुधारने और सरकारी योजनाओं का लाभ योग्य लोगों तक पहुंचाने पर जोर दिया जाएगा।



निवर्तमान जिलाधिकारी वैभव चौधरी ने अपने ढाई वर्षों के कार्यकाल को सकारात्मक बताते हुए जनप्रतिनिधियों, मीडियाकर्मियों और आम जनता के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यभार ग्रहण समारोह में कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

सहरसा में बड़ी साजिश नाकाम: कार्बाइन और कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार, पुलिस की सतर्कता से टली बड़ी वारदात

By Indradev Kumar

Patrakar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *