अष्ट धातु की 4 मूर्ति, शालिग्राम पत्थर की 2 मूर्ति,फूल का लोटा,पीतल का धूपबत्ती के साथ एक अंर्राष्ट्रीय चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

बिहार के सहरसा के में अष्ट धातु की मूर्ति चोरी करने वाला चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, मामला बीते 8 मार्च की है , जहॉ सहरसा जिला अन्तर्गत बसनहीँ थानां झेत्र के महुआ टोला वार्ड नं 12 में रामजानकी ठकुड़वारी मंदिर से अज्ञात चोरों ने राधा कृष्ण ,रामजानकी एवं गोपाल जी की अष्ट धातु की मूर्ति चोरी कर ली गयी थी।

इस चोरी की घटना को लेकर पुजारी के द्वारा बसनहीँ थानां अध्य्क्ष को संदिग्ध व्यक्ति के बारे में सूचना दी गयी। जिसके आलोक में त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुसंधान सुरू कर दिया ।
अनुसंधान के क्रम में मधेपुरा जिले के बिहारीगंज के एक संदिग्ध व्यक्ति के बारे में पुजारी के द्वारा बसनहीँ थानां अध्य्क्ष को सूचना दी गयी थी संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। तो चोर अपना नाम कालिकांत चौधरी बताया जो मधेपुरा जिले के बिहारीगंज थानां अंतर्गत बेलाही वार्ड नं 10 का रहने वाला है।

वहीं एसपी लिपि सिंह ने आज प्रेस वार्ता कर बताया कि बसनहीँ थानां अध्य्क्ष अविनाश कुमार के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए इसका सफल उद्भेदन किया गिरफ्तार चोर के निशानदेही पर चोरी हुई मूर्ति बरामद कर लिया गया। जिस व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है उसका नाम कालिकांत चौधरी है वह पेशेवर है और पहले भी पूर्णिया के एक मंदिर से दान पेटी तोड़कर पैसे चुराए थे,जिसमें वह जेल भी गया हुआ था।

उसने ये भी बताया कि नेपाल के इटहरा में भी इनका कनेक्शन है वहां भी कई मामले में जेल गया है।और प्रयाग राज में टीटी बनकर लोगों को ठकने का काम कर रहा था उसमें भी प्रयाग राज पुलिस ने इसे जेल भेजा था।sp लिपि सिंह ने कहा की थानां अध्य्क्ष अविनाश कुमार ने सराहनीय काम किया है इसको पुरस्कृत किया जाएगा।

By Indradev Kumar

Patrakar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *