“नवीनतम कृषि तकनीकों एवं उद्यमिता से आत्मनिर्भर बने किसान”
सहरसा मंडन भारती कृषि महाविद्यालय, अगवानपुर, सहरसा द्वारा आयोजित दो दिवसीय किसान मेले का उद्घाटन प्रमंडलीय आयुक्त कोशी प्रमंडल श्री राहुल रंजन महिवाल के द्वारा किया गया। समारोह में आयुक्त ने किसानों के हितों के लिए महाविद्यालय द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए किसानों से नई तकनीकों वैज्ञानिक नवाचारों का अधिकाधिक लाभ उठाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि यह मेला किसानों के लिए सुनहरा अवसर है जहाँ किसान, वैज्ञानिक एवं उद्यमियों का मिलन हो रहा है। साथ ही नवीनतम कृषि तकनीकों एवं उद्यमिता से आत्मनिर्भर बने किसान इसी उद्देश्य दो दिवसीय किसान मेले का आयोजन किया गया है साथ ही उन्होंने कहाँ यहां का मुख्य खेती मखाना है मखाना के प्लांट के लिए शीघ्र कदम उठाया जाएगा
वही कुलपति बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर डा. अरूण कुमार ने कहा कि कृषि को लाभकारी बनाने के साथ रोजगारपरक खेती को बढ़ावा देना समय की मांग है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय किसानों को बीज से बाजार तक सुविधाएं उपलब्ध कर रही है। उप निदेशक प्रसार शिक्षा बिहार कृषि विश्वविद्यालय डा. आर. एन. सिंह ने कहा कि नई तकनीकी ज्ञान को कृषको तक ले जाने में महाविद्यालय द्वारा सफल प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने किसानो एवं ग्रामीण युवकों में कृषि आधारित उद्यमों में रूचि पैदा करने के लिए व्यवहारिक कौशल एवं हुनर आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाये जाने पर बल दिया।
प्राचार्य मंडन भारती कृषि महाविद्यालय डा. उमेश सिंह द्वारा आगत अतिथियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर “महाविद्यालय की उपलब्धियां” साहित्य का भी लोकार्पण किया गया समारोह में उप विकास आयुक्त शाहिला, जिला पदाधिकारी श्री आनंद शर्मा, संयुक्त कृषि निर्देशक तथा जिला कृषि पदाधिकारी भी विशेष रूप से उपस्थित थे। कृषि उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए परिसर में 50 स्टॉल लगाये गये है।
बता दें कि काफी संख्या में किसान इस मेले में भाग ले रहे है। भाग लेने वाले किसानों के पंजीयन के लिए अलग काउण्टर बनाया गया है। किसानों की समस्या का संबंधित वैज्ञानिक समाधान भी कर रहे है। वहीं कृषि उत्पाद एवं कृषि यांत्रिकीकरण समेत विश्वविद्यालय के विभिन्न संस्थानों कृषि विज्ञान केंद्रों कृषि क्षेत्र में उत्कृष्ट करने वाले अन्य संस्थानों की उन्नत तकनीकी का प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन करने वाले दर्जनो स्टॉल किसानों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
रिपोर्ट:- इन्द्रदेव