सहरसा जिला जहाँ एक बार फिर तेज रफ्तार के कहर ने ली तीन कि जान एक की हालत नाजुक /घटना रविवार देर शाम की है जहाँ सोनवर्षाराज थाना क्षेत्र के सोनवर्षाराज – बैजनाथपुर मुख्य मार्ग में उच्च विद्यालय लगमा के सामने एक बाईक व सवारी बस के आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर में बाईक सवार एक युवक व बच्चे की मौत मौके पर ही हो गई। जबकि बाईक सवार अन्य दो युवक को गंभीर अवस्था में पुलिस के द्वारा ईलाज के लिए सदर अस्पताल सहरसा भेजा गया है। घटना के बाद सवारी गाड़ी का चालक मौके से फरार हो गया। घटना के बाबत मिली जानकारी अनुसार एक हीरो ग्लैमर बाईक बीआर 19 क्यू 9605 पर सवार तीन युवक व एक बच्चा सोनवर्षाराज से सहरसा की ओर आ रहा था कि इसी दौरान उच्च विद्यालय लगमा के समीप मुख्य सड़क पर किनारे से खड़ी बोलेरे के पास से गुजरने के दौरान सामने से आ रही सवारी बस मुन्द्रिका ट्रेवल्स बीआर 19 पी 4149 से आमने सामने की टक्कर हो गई। टक्कर में बाईक सवार तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य एक घायल युवक को ईलाज हेतु सदर अस्पताल सहरसा भेजा गया। जबकि सवारी बस का चालक मौका देख घटनास्थल से फरार हो गया। इधर घटना की सूचना बाद पहुँची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाईक व शव को जब्तकर अग्रेतर कार्रवाई में जुट गयी। इस बाबत थानाध्यक्ष सुनील कुमार भगत ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बाईक व बस को जब्त कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।
वही दूसरी घटना महिषी थाना क्षेत्र के तेघरा बांध पर हुई। जहां सड़क हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गया है। घायल शख्स का नाम संजय राम बताया जा रहा है। वहीं सदर थाना क्षेत्र के कहरा कुटी के पास भी यात्रियों से भरी एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। ऑटो पर छह लोग सवार थे। ऑटो सवार सभी लोग बुरी तरह घायल हो गये है जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
सहरसा से इन्द्रदेव कि रिपोर्ट
