सहरसा जिले में सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में नजर आया। इसी क्रम में बुधवार को जिला प्रशासन और पुलिस विभाग की ओर से संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकाला गया, ताकि आम लोगों में सुरक्षा का भरोसा कायम किया जा सके और असामाजिक तत्वों को सख्त संदेश दिया जा सके।
फ्लैग मार्च का नेतृत्व जिलाधिकारी दीपेश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक हिमांशु ने किया। इस दौरान सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्रेयांस तिवारी, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आलोक कुमार, यातायात डीएसपी ओमप्रकाश, सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार सहित जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के कई वरीय अधिकारी एवं जवान मौजूद रहे। अधिकारियों की मौजूदगी में निकाले गए इस फ्लैग मार्च से जिले में प्रशासनिक सक्रियता साफ तौर पर देखने को मिली।
फ्लैग मार्च शहर के विभिन्न संवेदनशील इलाकों, प्रमुख चौक-चौराहों, भीड़भाड़ वाले बाजार क्षेत्रों और सरस्वती पूजा पंडालों के आसपास से होकर गुजरा। इस दौरान अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और मौके पर मौजूद पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही आम नागरिकों से शांतिपूर्ण ढंग से पूजा मनाने और आपसी भाईचारे बनाए रखने की अपील की गई।
जिलाधिकारी दीपेश कुमार ने कहा कि सरस्वती पूजा श्रद्धा और अनुशासन का पर्व है, इसे सभी लोग मिल-जुलकर सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाएं। किसी भी तरह की अफवाह, उत्तेजना या कानून-व्यवस्था को प्रभावित करने वाले कृत्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं पुलिस अधीक्षक हिमांशु ने बताया कि पूजा के दौरान जिलेभर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है और लगातार गश्त की जा रही है।
उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जा रही है। सोशल मीडिया पर भी प्रशासन की पैनी नजर है ताकि किसी तरह की भ्रामक या अफवाह फैलाने वाली पोस्ट पर त्वरित कार्रवाई की जा सके। प्रशासन ने आम लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी थाना या डायल 112 पर दें।
फ्लैग मार्च के माध्यम से जिला प्रशासन ने स्पष्ट संदेश दिया कि सहरसा जिले में सरस्वती पूजा पूरी तरह शांतिपूर्ण, सुरक्षित और अनुशासित माहौल में संपन्न कराई जाएगी।
