शहरी क्षेत्र में शुक्रवार को भगवा क्रांति द्वारा जुलूस निकाला गया। इसमें सैंकड़ाें की संख्या में लोग भगवा झंडा लेकर शामिल हुए। इस दौरान हिन्दू-मुस्लिम सौहार्द का अनूठा रंग देखने को मिला। जहां एक तरफ पवित्र महीना रमजानुल मुबारक के मुकद्दस महीने का पहला जुमा मुसलमानों द्वारा अदा किया गया। वहीं दूसरी तरफ रामनवमी के पूर्व हिन्दूओं द्वारा शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा के स्वागत में खानकाए-ए-पीर दमड़िया शाह वक्फ 159 शाह मार्केट की ओर से श्रद्धालुओं के लिए बिस्किट, शर्बत, पानी और कोल्ड ड्रिंक की व्यवस्था की गयी थी।

अंग क्षेत्र में जहां माहौल बिगाड़ने की कोशिश होती रही है। लेकिन शांति व सद्भाव को लेकर शहर में यह गौरव का क्षण था कि एक तरफ भगवाधारी झंडा लिए हुए शोभायात्रा में श्रद्धालु शामिल थे तो वहीं दूसरी ओर मुस्लिम भाईयों ने जुमे की नमाज पढ़कर श्रद्धालुओं के बीच पानी और शर्बत वितरण किया। जहां भगवा रंग में श्रद्धालु थे उन्हीं के बीच में कुर्ता पायजामा और टोपी लगाएं मुस्लिम भाई प्रेम पूर्वक एवं सौहार्द पूर्वक एक दूसरे का ख्याल रखते हुए नजर आए। इस दौरान वहां से गुजर रहे आम लोग पूरे नजारे को देख भावुक हो गए।

  • भगवा क्रांति जुलूस मेंं हिन्दू-मुस्लिम एकता का अनूठा रंग
  • -खानकाए पीर दमड़िया शाह ने भगवा क्रांति द्वारा आयोजित शोभायात्रा का किया स्वागत
  • -जुलूस में शामिल श्रद्धालुओं को मुसलमान भाइयों ने किया बिस्किट, कोल्ड-ड्रिंक और शर्बत वितरण

इस मौके पर खानकाह-ए-पीर दमड़िया शाह के सज्जादानशीं सैयद शाह फखरे आलम हसन ने कहा कि खानकाह से हमेशा मानवता तथा प्रेम व सद्भावना का पैगाम दिया जाता है जो हमारी संस्कृति का हिस्सा है। सज्जादानशीं सैयद शाह हसन ने शहरवासियों को रामनवमी की बधाई दी है। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि रामनवमी का त्योहार शांति और सद्भावना का प्रतीक है लिहाजा आपस में प्रेम और भाईचारा के साथ रहने की आवश्यकता है।

खानकाह-ए-पीर दमड़िया शाह द्वारा पानी, कोल्ड ड्रिंक और शर्बत का स्टाल लगाया गया था। इस मौके पर मो. अहमद, सैयद कासिफ, बंटी, सैयद शाह वाजिद हुसैन, घीरन शाह, मिन्हाज शाह, महताब, आफताब, अजहर उद्दीन और निजाम उपस्थित थे

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed