वरिष्ठ जदयू नेता व वित्तमंत्री विजय चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सदन में अविश्वास प्रस्ताव पर दिये गये भाषण पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मणिपुर हिंसा को प्रधानमंत्री द्वारा मिजोरम की घटना से जोड़ना दुखद आश्चर्य है।
यह सच्चाई है कि मणिपुर में तीन महीने से सामाजिक हिंसा जारी है, जबकि 1966 में प्रधानमंत्री जिस मिजोरम प्रदेश में कांग्रेस द्वारा बमबारी की बात कह रहे हैं,
वह तत्कालीन असम प्रदेश के मिजोरम क्षेत्र में लाल डेंगा के नेतृत्व में अलग मिजोरम देश बनाने का उग्रवादी आंदोलन था।
श्री चौधरी ने कहा कि यह भी महत्वपूर्ण तथ्य है कि लाल डेंगा की पार्टी मिजो नेशनल फ्रंट आज एनडीए का हिस्सा है। श्री चौधरी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री को यह पता होना चाहिए।
सच्चाई है कि मिजोरम सन् 1972 में केन्द्र शासित प्रदेश (यूटीआई) बना और यह 1987 में स्वतंत्र राज्य बना। ऐसे में पीएम ने आज के मणिपुर के हालात को उस समय के मिजोरम को जोड़ा तो इससे दुखद कुछ नहीं हो सकता।
एनडीए को सबसे ज्यादा खतरा नीतीश कुमार से
विजय कुमार चौधरी ने कहा कि मणिपुर में पिछले तीन महीने से जारी हिंसा से स्पष्ट है कि वहां राज्य एवं केन्द्र सरकार दोनों विफल रही है।
उन्होंने कहा, एनडीए को सबसे ज्यादा खतरा नीतीश कुमार से है। यह लोग नीतीश कुमार से खौफ खाते हैं। यह नीतीश कुमार के नेतृत्व का कमाल है जिससे बीजेपी में बेचैनी में है और हम लोगों के लिए यह शुभ लक्षण है।
उन्होंने कहा कि गठबंधन की आपसी सामंजस्य को देख बीजेपी घबराई हुई है। वहीं, कांग्रेस विधायक द्वारा राहुल गांधी को पीएम उम्मीदवार बताए जाने पर कहा कि यह कोई नई बात थोड़े ही है। हर दल में यह होता है।
हमारे न्यूज़ चैनल की शक्ति और विश्वसनीयता के साथ, हमें आपके साथ आगे बढ़ने का गर्व होगा। अगर आप अपने व्यवसाय की गरिमा बढ़ाना और एक बड़े निर्माण में भागीदार बनना चाहते हैं, तो हमारे न्यूज़ चैनल के स्पॉन्सरशिप अवसर आपके लिए उपयुक्त हैं।हमारे साथ सहयोग करके, आप अपने व्यवसाय के प्रतिष्ठा और बढ़ावा प्राप्त कर सकते हैं। हमारे विशेषज्ञ रिपोर्टर टीम नवीनतम और ताजगी की खबरों का प्रसारण करती है और हमारे दर्शकों की आंतरदृष्टि में बदलाव लाती है।
हमारी प्रमुखताओं में विश्वसनीयता, विविधता और भारतीय मान्यताओं के साथीकृत खबरें शामिल हैं। हमें गर्व होगा यदि आप हमारे साथ जुड़कर आपके व्यवसाय के विकास में मदद कर सकें।जल्दी से संपर्क करें और हमारे स्पॉन्सरशिप अवसर का लाभ उठाएं! एक प्रमुख न्यूज़ चैनल के रूप में, हम आपके साथ साझेदारी का इंतजार कर रहे हैं। संपर्क सूत्र 7903381260